गोपालगंज में बुधवार को तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो मजदूरों को रौंद दिया। हादसे में 40 वर्षीय अनिल कुशवाहा की मौत हो गई। जबकि उनके साथी निलेश शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद कार चालक फरार हो गया। हादसा थावे थाना क्षेत्र के बेदू टोला गांव के पास हुई। कैसे हुआ हादसा गवाहों के अनुसार सफेद रंग की कार अचानक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही बाइक में जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों मजदूर बाइक समेत सड़क पर उछलकर दूर जा गिरे। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घायलों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने अनिल को मृत घोषित कर दिया। वहीं निलेश की हालत नाजुक होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मृतक ही था घर का सहारा अनिल कुशवाहा, नगर थाना क्षेत्र के इंदरवा अब्दुल्लाह गांव निवासी थे। परिजनों ने बताया कि वह घर के इकलौते कमाने वाले थे और मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनकी मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। थावे पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और नंबर प्लेट के आधार पर चालक की तलाश शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।
तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार मजदूरों को दौंरा:गोपालगंज में एक मजदूर की मौत, एक गंभीर घायल; ड्राइवर फरार
