किराना दुकान से ₹5 हजार नकद और सामान उड़ाया VIDEO:बेतिया के साठी बाजार की वारदात, लगातार चोरियों से व्यापारी नाराज

किराना दुकान से ₹5 हजार नकद और सामान उड़ाया VIDEO:बेतिया के साठी बाजार की वारदात, लगातार चोरियों से व्यापारी नाराज
Share Now

बेतिया में साठी बाजार में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में भारी नाराजगी है। बीती रात एक किराना दुकान से नकद और सामान की चोरी की वारदात CCTV में कैद हो गई। अब व्यापारी प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध की चेतावनी दे रहे हैं। ताजा मामला साठी बाजार की एक किराना दुकान का है, जहां देर रात चोर गल्ला तोड़कर करीब ₹5,000 नकद और अन्य सामान चुरा ले गया। CCTV फुटेज में चोर को आंशिक रूप से चेहरा ढंके हुए दुकान में घुसते और चोरी कर भागते साफ देखा जा सकता है। चार दिन पहले मोबाइल शॉप से लाखों की चोरी इससे पहले चार दिन पूर्व व्यापारी जावेद आलम की मोबाइल दुकान में लाखों रुपये के मोबाइल और कीमती सामान की चोरी हो चुकी है। लेकिन अब तक पुलिस किसी आरोपी को पकड़ नहीं सकी है। पुलिस पर गंभीर आरोप, व्यापारियों में गुस्सा व्यापारियों का आरोप है कि पुलिस पूरी तरह लापरवाह बनी हुई है, जिससे चोरों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। बाजार में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन स्थानीय थाना प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि पुलिस गश्त नहीं बढ़ाती और आरोपियों को नहीं पकड़ती, तो वे बाजार बंद कर आंदोलन करेंगे। पुलिस बोली- फुटेज कब्जे में, जांच जारी साठी थाना पुलिस ने CCTV फुटेज को कब्जे में लेने की पुष्टि की है और कहा है कि मामले की जांच की जा रही है। हालांकि, व्यापारियों का कहना है कि अब केवल जांच नहीं, ठोस कार्रवाई चाहिए, तभी बाजार में सुरक्षा का भरोसा लौटेगा।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *