एक हफ्ते में BPSC को भेजी जाएगी TRE-4 की सूची:शिक्षा मंत्री सुनील कुमार बोले-TRE-5 पर भी तैयारी शुरू; डोमिसाइल पर कहा-अभ्यर्थियों के हित में लिया गया फैसला

एक हफ्ते में BPSC को भेजी जाएगी TRE-4 की सूची:शिक्षा मंत्री सुनील कुमार बोले-TRE-5 पर भी तैयारी शुरू; डोमिसाइल पर कहा-अभ्यर्थियों के हित में लिया गया फैसला

बिहार में शिक्षक भर्ती (BPSC TRE-4) को लेकर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सभी जिलों से रिक्तियों की जानकारी मंगवाई जा रही है और एक सप्ताह के भीतर यह पूरी सूची बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) को भेज दी जाएगी। शिक्षा मंत्री ने साफ किया कि किस विषय में कितनी सीटें खाली हैं, इसका पूरा ब्योरा तैयार कराया जा रहा है। इसके बाद भर्ती प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा। ढाई लाख से अधिक को दी जाएगी नौकरी शिक्षा मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि BPSC TRE-4 के बाद TRE-5 की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार कोशिश कर रही है कि योग्य अभ्यर्थियों को अधिक से अधिक अवसर मिलें। इस दौरान उन्होंने TRE-4 में अधिकतम उम्र सीमा में 10 साल की छूट की मांग को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों ने उनसे मुलाकात की है और उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। आने वाले सप्ताह में इस मुद्दे पर निर्णय लिया जाएगा। सुनील कुमार ने कहा कि शिक्षक नियुक्ति के क्षेत्र में सरकार लगातार बड़े कदम उठा रही है। अब तक लगभग 5,500 अभ्यर्थियों की नियुक्ति अनुकंपा के आधार पर की गई है। वहीं, ढाई लाख से अधिक युवाओं को शिक्षा विभाग में नौकरी दी जा चुकी है। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विशेष ध्यान शिक्षा विभाग पर है और राज्य में सबसे अधिक नियुक्तियां इसी विभाग में हुई हैं। अभ्यर्थियों के हित में ही लागू किया गया डोमिसाइल डोमिसाइल नीति पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि इसे शिक्षक अभ्यर्थियों के हित में ही लागू किया गया है। सरकार का उद्देश्य है कि स्थानीय युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता मिले। इसी के साथ उन्होंने STET परीक्षा को लेकर भी संकेत दिए। मंत्री ने बताया कि पहले से लगभग चार लाख अभ्यर्थी इस प्रक्रिया से जुड़े हुए हैं, फिर भी सरकार नए सिरे से इस पर विचार कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जो भी निर्णय होगा, उसे अंतिम रूप देकर BPSC को भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *