मोकामा के बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह जेल से बाहर आने के बाद लगातार सक्रिय नज़र आ रहे हैं। कभी राजनीतिक नेताओं से मुलाकात, तो कभी सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के कारण वह फिर से चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। इस बार उनकी एक रील सामने आई है, जिसमें अनंत सिंह अपने बेटे को घुड़सवारी करना सिखा रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में उनका बेटा घोड़े पर सवार दिखाई दे रहा है, जबकि अनंत सिंह खुद कार से उसके साथ चलते नज़र आ रहे हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में “लेकर बाघ का करेजा…” गाना लगाया गया है। इसे पोस्ट करते हुए लिखा गया – “छोटे सरकार की निगरानी में घुड़सवारी करते लाडले।” घोड़ों से अनंत सिंह का पुराना लगाव अनंत सिंह का घोड़ों से लगाव किसी से छुपा नहीं है। पटना की सड़कों पर अक्सर उन्हें शान से घोड़े पर सवार होकर निकलते देखा गया है। उनका यह अंदाज़ हमेशा लोगों के बीच चर्चा का विषय बनता था। जब भी वे घोड़े पर निकलते, लोग उन्हें देखने के लिए जुट जाते और मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करते थे। अब उनका बेटा भी उसी अंदाज़ में दिख रहा है। इस वजह से लोगों को पुराने दिनों की यादें ताज़ा हो रही हैं। मंत्री अशोक चौधरी पहुंचे आवास बता दें कि कुछ दिन पहले ही जेडीयू के वरिष्ठ नेता और मंत्री अशोक चौधरी अनंत सिंह के घर पहुंचे थे। इस मुलाकात को राजनीतिक दृष्टि से बेहद अहम माना गया। बताया गया कि दोनों नेताओं के बीच आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बातचीत हुई। जहां मुलाकात के बाद अनंत सिंह ने मंत्री को अपने तबेले का भी दौरा कराया। वहां उन्होंने लाखों की कीमत वाली भैंसें दिखाईं और मज़ाकिया अंदाज़ में कहा – “आइए, इसका बच्चा भी दिखाते हैं।” लगातार हो रही सियासी मुलाकातें जेल से बाहर आने के बाद अनंत सिंह ने ऐलान किया था कि वह जेडीयू से चुनाव लड़ेंगे। राखी के दिन यानी शनिवार को वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने सीएम हाउस पहुंचे थे। इसके अगले ही दिन उन्होंने केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के कद्दावर नेता ललन सिंह से भी मुलाकात की। इन मुलाकातों के बाद मंत्री अशोक चौधरी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि यदि अनंत सिंह मोकामा से चुनाव लड़ते हैं, तो पार्टी बिना किसी खास मेहनत के सीट जीत जाएगी। कोर्ट से मिली शर्तों पर जमानत अनंत सिंह को बीते 5 अगस्त को पटना हाईकोर्ट से जमानत मिली थी। अदालत ने मौजूदा साक्ष्यों और केस डायरी की समीक्षा करने के बाद उन्हें राहत दी। हालांकि कोर्ट ने साफ किया कि उन्हें कुछ शर्तों का पालन करना होगा। इनमें नियमित रूप से न्यायिक प्रक्रिया में उपस्थित रहना और किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि से दूर रहना शामिल है। जेल से बाहर आने के बाद से ही अनंत सिंह बिहार की सियासत में नई हलचल मचा रहे हैं। एक ओर वे सोशल मीडिया के ज़रिए अपनी सक्रियता दिखा रहे हैं, तो दूसरी ओर शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर अपनी राजनीतिक जमीन मजबूत करने की कोशिश में हैं। वहीं उनके बेटे की घुड़सवारी का वीडियो इस बात का संकेत माना जा रहा है कि आने वाले समय में वह भी पिता के नक्शेकदम पर चल सकते हैं।
बेटे को घुड़सवारी सिखा रहे बाहुबली अनंत सिंह:रील्स शेयर किया, पोस्ट में लिखा-“छोटे सरकार की निगरानी में घुड़सवारी करते लाडले”
