पुरनहिया में डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने बुधवार को बखार चंडीहा पंचायत भवन में चल रहे राजस्व महा अभियान शिविर का निरीक्षण किया। अंचलाधिकारी पल्लवी कुमारी की उपस्थिति में डीएम ने राजस्व विभाग से जुड़े दस्तावेजों की जांच की। शिविर में संजीव कुमार ने अपनी जमीन से जुड़ी समस्या डीएम के सामने रखी। मामला खाता संख्या 27, खेसरा संख्या 3194 से जुड़ा था। 1976 के बटवारे में 5.5 डिसमिल जमीन राम द्विवेदी को मिली थी, जो जमाबंदी संख्या 42/3 में दर्ज है। इसमें से 1.5 डिसमिल त्रिलोकी द्विवेदी की जमाबंदी संख्या 1559 में अंकित है। डीएम ने संजीव कुमार को फर्जी जमाबंदी संख्या 8/208 को निरस्त करवाने के लिए अपर समाहर्ता कार्यालय में आवेदन देने का निर्देश दिया। साथ ही स्थानीय मुखिया नवीन कुमार उर्फ बबलू ठाकुर को पंचायत भवन का वाई-फाई नेटवर्क ठीक करवाने को कहा। डीएम ने पंचायत भवन की चहारदीवारी और मिट्टी भराव जैसे कार्यों को शीघ्र पूरा करने का आदेश दिया। इस दौरान राजस्व कर्मचारी आशीष कुमार, रंजन कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
डीएम ने किया राजस्व महा अभियान शिविर का निरीक्षण:पुरनहिया में जमीन विवाद सहित विभिन्न समस्याओं पर दिए निर्देश
