जमुई जेल में दहेज हत्या के आरोपी की मौत:सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में गई जान, परिजन ने की जांच की मांग

जमुई जेल में दहेज हत्या के आरोपी की मौत:सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में गई जान, परिजन ने की जांच की मांग
Share Now

जमुई में मंडल कारा में हत्या के आरोप में बंद एक कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक कैदी की पहचान सिमुलतला थाना क्षेत्र के टेलवा बीघा गांव निवासी महेंद्र चौधरी का पुत्र डब्लू कुमार चौधरी (22) के रूप में हुई है। सांस लेने में दिक्कत हुई, इलाज के दौरान मौत सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर तैनात डॉ. घनश्याम सुमन ने बताया कि कैदी डब्लू कुमार चौधरी को सांस लेने में तकलीफ होने पर लाया गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दहेज उत्पीड़न और हत्या के मामले में गया था जेल सिमुलतला पुलिस ने 18 अगस्त की देर शाम दहेज उत्पीड़न और पत्नी की हत्या मामले में नामजद आरोपी पति डब्लू को गिरफ्तार किया था। इसके बाद 19 अगस्त को न्यायालय के आदेश पर मंडल कारा भेजा गया था। पत्नी की मौत फांसी से, पिता ने लगाया दहेज हत्या का आरोप यह मामला 19 मई 2025 का है, जब डब्लू की पत्नी ज्योति कुमारी (18) की मौत फंदे से झूलने से हुई थी। एक दिन पहले ही यानी 18 मई को ज्योति अपने पति के साथ मायके से ससुराल लौटी थी। मृतका के पिता शामा पासी उर्फ शामा चौधरी (निवासी – जरियाटांड़, थाना मधुपुर, जिला देवघर, झारखंड) ने पुलिस को दिए लिखित आवेदन में आरोप लगाया था कि 50 हजार रुपए दहेज नहीं देने पर उनकी बेटी की हत्या कर दी गई। परिवार के अन्य सदस्य भी आरोपी इस मामले में मृतक कैदी के पिता महेंद्र चौधरी और मां आशा देवी को भी आरोपी बनाया गया था। सिमुलतला थाने में इस संबंध में थाना कांड संख्या 40/25 दर्ज है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *