रांची के दुबलिया में रिंग रोड के पास इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) के साथ मॉल बनेगा। यह झारखंड का सबसे बड़ा बस टर्मिनल और मॉल होगा, जो 7.36 लाख वर्गफीट में फैला होगा। छह तल्ले के बस टर्मिनल व मॉल में अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी जो लोगों को शहर से बाहर मेट्रो सिटी का आभास कराएगी। बस टर्मिनल और मॉल के डिजाइन का प्रेजेंटेशन गुरुवार को नगर विकास सचिव सुनील कुमार के समक्ष दिया गया। सचिव ने डिजाइन को बेहतर बताते हुए उसमें कुछ संशोधन करने का निर्देश दिया। संशोधित डिजाइन एक सप्ताह में तैयार करने के लिए कहा गया है, ताकि उस पर विभागीय मंत्री की स्वीकृति लेने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जा सके। सचिव ने कहा कि रांची में ऐसा मॉल बनाने की परिकल्पना थी जो जाम और भीड़ से दूर शांत प्राकृतिक वातावरण में खरीदारी करते हुए समय बिता सकें। उन्होंने मॉल के चारों ओर हरियाली का ध्यान रखने का निर्देश दिया, ताकि पर्यावरण संरक्षण हो सके। उन्होंने बताया कि मॉल बनने से पतरातू, रामगढ़, कुड़ू, खूंटी, गुमला और लोहरदगा के लोगों को ब्रांडेड सामग्री उपलब्ध होगी। सचिव ने जुडको को बस टर्मिनल और मॉल का डिजाइन तैयार कराकर उस पर काम शुरू करने का निर्देश दिया है। डोरमेट्री-फूड कियोस्क व रेस्टोरेंट होंगे खास, चार आधुनिक मल्टीप्लेक्स बनेंगे, अस्पताल की भी सुविधा बस टर्मिनल की यह होगी खासियत लैंड स्केपिंग होगी। यात्रियों के लिए आरामदायक शेड, शुद्ध हवा, चारों ओर हरियाली, बांस की कलाकृतियां, झारखंड की संस्कृति पर आधारित संरचना, एलईडी स्क्रीन, वर्कशॉप, डोरमेट्री, हॉस्पिटल, सिक्युरिटी रूम, पेट्रोल-डीजल, सीएनजी व ईवी चार्जिंग प्वाइंट सहित कार-बाइक की पार्किंग की व्यवस्था होगी।
211 बसें एक साथ पार्क होंगी, मॉल व मल्टीप्लेक्स भी:रांची के दुबलिया में बस टर्मिनल के साथ बनेगा झारखंड का सबसे बड़ा मॉल, 7.36 लाख वर्गफीट में फैला रहेगा
