JDU में शामिल हुए पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल:किशनगंज में पार्टी को मिली मजबूती, ठाकुरगंज सीट पर बदल सकते हैं समीकरण

JDU में शामिल हुए पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल:किशनगंज में पार्टी को मिली मजबूती, ठाकुरगंज सीट पर बदल सकते हैं समीकरण

किशनगंज में JDU को बड़ी सियासी सफलता मिली है। ठाकुरगंज विधानसभा के पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल ने पटना में प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की मौजूदगी में JDU की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान JDU नेता नौशाद आलम और प्रहलाद सरकार समेत कई नेता मौजूद रहे। JDU के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि, ‘गोपाल अग्रवाल की एंट्री से सीमांचल में पार्टी मजबूत होगी। 2025 के विधानसभा चुनाव में अग्रवाल को ठाकुरगंज से टिकट मिल सकता है।’ सीट पर हुए 15 विधानसभा चुनाव ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र किशनगंज में स्थित है। यह सामान्य श्रेणी की सीट है जिसका गठन 1951 में हुआ। इस सीट पर अब तक 15 विधानसभा चुनाव हो चुके हैं। क्षेत्र में ठाकुरगंज और दिघलबैंक प्रखंड की 13 ग्राम पंचायतें आती हैं। 2020 के चुनाव में राजद के साउद आलम ने निर्दलीय उम्मीदवार गोपाल अग्रवाल को हराया था। साउद को 79,909 वोट मिले थे जबकि अग्रवाल को 56,022 वोट मिले। JDU के नौशाद आलम तीसरे स्थान पर रहे। समाजवादी पार्टी से रह चुके विधायक गोपाल अग्रवाल 2005 में समाजवादी पार्टी से इसी सीट से विधायक रह चुके हैं। 2025 का चुनाव मुस्लिम वोटों के एकजुट होने पर निर्भर करेगा। AIMIM और स्वतंत्र उम्मीदवारों की वजह से पहले भी वोटों का बंटवारा हुआ है। अब इस बार ठाकुरगंज में RJD और JDU में बीच का टक्कर माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *