निरीक्षण करने आए अधिकारियों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक:सीतामढ़ी में सड़क निर्माण की मांग पर विरोध, कहा- रोड नहीं तो वोट नहीं

निरीक्षण करने आए अधिकारियों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक:सीतामढ़ी में सड़क निर्माण की मांग पर विरोध, कहा- रोड नहीं तो वोट नहीं

सीतामढ़ी के राधाउर पंचायत में बुधवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। खराब सड़क को लेकर वर्षों से हो रही अनदेखी से आक्रोशित ग्रामीणों ने निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारियों को बंधक बना लिया। शाम करीब 4 बजे कार्यपालक अभियंता विभाष पाल, सहायक अभियंता बालेश्वर यादव और जेई राजू कुमार राधाउर से राधाउर मोड़ जाने वाली सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान पंचायत के मुखिया रविशंकर ठाकुर ग्रामीणों के साथ महारानी स्थान के पास पहुंचे। वहां सड़क निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने साफ चेतावनी दी— “जब तक सड़क निर्माण का पक्का आश्वासन नहीं मिलेगा, तब तक अधिकारी यहां से नहीं जाएंगे।” भीड़ बार-बार नारा लगाती रही— “रोड नहीं तो वोट नहीं।” सालों से बदहाल है सड़क लोगों का कहना है कि सालों से सड़क बदहाल है। कई बार विभाग को शिकायत करने और नेताओं से मांग करने के बावजूद अब तक काम शुरू नहीं हुआ। हर बार अधिकारी आते हैं, मुआयना करते हैं और सिर्फ आश्वासन देकर चले जाते हैं, लेकिन सड़क जस की तस पड़ी है। सांसद ने दिया आश्वासन, तब किया रिहा घटना की जानकारी मिलते ही सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने मामले में हस्तक्षेप किया। उन्होंने ग्रामीणों को एक सप्ताह के भीतर सड़क बनाने का भरोसा दिया। तब जाकर लोगों ने अधिकारियों को रात करीब 7 बजे मुक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *