नेस्ले CEO की नौकरी गई,कर्मचारी के साथ रिलेशन में थे:एस्ट्रोनॉमर CEO भी HR के साथ रोमांस करते वायरल हुए थे, इस्तीफा देना पड़ा

नेस्ले CEO की नौकरी गई,कर्मचारी के साथ रिलेशन में थे:एस्ट्रोनॉमर CEO भी HR के साथ रोमांस करते वायरल हुए थे, इस्तीफा देना पड़ा

FMCG कंपनी नेस्ले ने अपने चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) लॉरेंट फ्रीक्स को नौकरी से निकाल दिया है। फ्रीक्स पर उनके ही एक साथी कर्मचारी के साथ अफेयर के चलते यह कार्रवाई की गई है। कंपनी ने सोमवार को एक नोटिफिकेशन में बताया कि फ्रीक्स ने इस रिश्ते की जानकारी भी कंपनी को नहीं दी। यह नियमों का उल्लंघन है। कंपनी ने अब उनकी जगह सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और नेस्ले के कॉफी स्ट्रैटजिक बिजनेस यूनिट के हेड फिलिप नवरातिल को नया CEO नियुक्त किया है। इससे पहले एस्ट्रोनॉमर एंडी बायरन अपनी HR हेड के साथ एक कॉन्सर्ट में देखे गए थे। इसके बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था। कंपनी ने कहा- ये कार्रवाई जरूरी थी नेस्ले ने कहा कि फ्रीक्स को निकालने का फैसला एक जांच के बाद लिया गया, जिसमें पता चला कि उनका अपनी डायरेक्ट सबऑर्डिनेट (PA) के साथ रोमांटिक रिश्ता था। इस जांच को कंपनी के चेयरमैन पॉल बल्के और लीड इंडिपेंडेंट डायरेक्टर पाब्लो इस्ला ने देखा, जिसमें बाहर के वकीलों की भी मदद ली गई। पॉल बल्के ने कहा, ‘ये फैसला जरूरी था। नेस्ले के मूल्य और नियम हमारे लिए बहुत मायने रखते हैं। मैं लॉरेंट को उनकी कई सालों की सेवा के लिए धन्यवाद देता हूं।’ लॉरेंट फ्रीक्स 40 साल से कंपनी में काम कर रहे थे लॉरेंट फ्रीक्स को पिछले साल ही चीफ एग्जीक्यूटिव बनाया गया था। उस समय नेस्ले का स्टॉक 2022 की शुरुआत के मुकाबले करीब 40% गिर गया था। उस वक्त यूरोप और अमेरिका में वेट-लॉस ड्रग्स की वजह से लोगों की खाने की आदतें बदल रही थीं। फ्रेक्स ने कंपनी में करीब 40 साल काम किया था और मार्क श्नाइडर की जगह ली थी। नए CEO ने कहा- कंपनी के काम को सपोर्ट करूंगा नए चीफ एग्जीक्यूटिव (CEO) फिलिप नवरातिल ने तुरंत प्रभाव से पद संभाल लिया है। उन्होंने 2001 में नेस्ले में इंटरनल ऑडिटर के तौर पर शुरुआत की थी और 2009 में नेस्ले होंडुरास के कंट्री मैनेजर बने। 2013 में उन्होंने मेक्सिको में कंपनी के कॉफी और बेवरेज बिजनेस को संभाला। पिछले साल वे नेस्ले नेस्प्रेसो के चीफ एग्जीक्यूटिव बने और इस साल कंपनी के एग्जीक्यूटिव बोर्ड में शामिल हुए थे। नवरातिल ने कहा, ‘मैं कंपनी की स्ट्रैटजिक दिशा और परफॉर्मेंस को बेहतर करने के प्लान को पूरी तरह सपोर्ट करता हूं।’ एस्ट्रोनॉमर CEO को भी पद छोड़ना पड़ा था इससे पहले 19 जुलाई को टेक कंपनी एस्ट्रोनॉमर के CEO एंडी बायरन को कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR हेड के साथ रोमांस करते हुए देखे जाने के बाद इस्तीफा देना पड़ा था। बाद में HR हेड क्रिस्टीन कैबोट ने भी इस्तीफा दे दिया था। रोमांटिक रिलेशनशिप: कर्मचारियों के लिए नियम कंपनियों में कर्मचारियों के बीच रोमांटिक रिलेशनशिप को लेकर गाइडलाइंस आमतौर पर प्रोफेशनल माहौल बनाए रखने और कॉन्फ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट से बचने के लिए होती हैं। भारत में कंपनियां ऑफिस रोमांस को लेकर काफी सख्त हैं, खासकर अगर यह प्रोडक्टिविटी, गोपनीयता, या प्रोफेशनलिज्म को प्रभावित करता है। यहां हम वर्कप्लेस पर रिलेशनशिप को लेकर कुछ नॉर्मल गाइडलाइन और सजा के बारे में बता रहे हैं। संबंधों की जानकारी देना जरूरी: अगर दो कर्मचारी रिलेशनशिप में हैं, खासकर अगर एक, दूसरे का सुपरवाइजर है या C-suite (जैसे- चीफ, CEO) स्तर पर है, तो इसे HR को रिपोर्ट करना जरूरी होता है। पावर डायनामिक्स पर रिस्ट्रिक्शन: सीनियर-जूनियर या बॉस-सबॉर्डिनेट रिलेशनशिप अक्सर कंपनी पॉलिसी का उल्लंघन होता है। क्योंकि इससे कंपनी या वर्कप्लेस पर पक्षपात जैसी स्थिति पैदा हो सकती है। प्रोफेशनल बिहेवियर: ऑफिस में पर्सनल रिलेशन शो करना अनुचित माना जाता है। कई कंपनियां रिलेशनशिप को पूरी तरह प्रतिबंधित करती हैं, खासकर अगर यह सिक्रेट/प्राइवेसी या प्रोडक्टिविटी के लिए खतरा बन रहा हो। अफेयर करने पर कंपनी क्या क्या कर सकती है? ———————- ये खबर भी पढ़ें… HR-हेड के साथ रोमांस करते वायरल-CEO अब नए विवाद में: बायरन ने 22 दिन में मॉडल्स के साथ इंटिमेट वीडियो कॉलिंग पर ₹2.2 करोड़ खर्च किए कोल्डप्ले कॉन्सर्ट से वायरल हुए टेक कंपनी एस्ट्रोनॉमर के पूर्व CEO एंडी बायरन अब नए विवाद में घिर गए हैं। इस बार बायरन पर एक एडल्ट कंटेंट बनाने वाले प्लेटफॉर्म ‘ओनली-फैंस’ के साथ जुड़े होने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोल्डप्ले कॉन्सर्ट विवाद के बाद बायरन ने ओनली-फैंस से जुड़ीं मॉडल्स के साथ वीडियो कॉलिंग और एक्सक्लूसिव इंटिमेट वीडियो के लिए 22 दिन में 2.5 लाख डॉलर (करीब 2.2 करोड़ रुपए) सब्सक्रिप्शन पर खर्च किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *