दानापुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के हथियाकांध सराय में 20 वर्षीय शिवम कुमार उर्फ बंटी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने दानापुर थाना क्षेत्र के पंचशील नगर से आरोपी सुधीर सिंह को गिरफ्तार किया है। पटना सिटी एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि शिवम की हत्या एक महिला से अवैध संबंध के कारण की गई थी। 17 जुलाई को हुई थी हत्या उन्होंने बताया कि शाहपुर थाना अंतर्गत 17 जुलाई को शिवम की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। इस मामले में शाहपुर थाना में कांड संख्या 300/25 दर्ज की गई थी। शाहपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित टीम ने इस मामले का सफल उद्भेदन किया है। जांच में पता चला कि मृतक शिवम का आरोपी के परिवार की किसी महिला के साथ अवैध संबंध था। आरोपी पक्ष लगातार इसका विरोध कर रहे थे। इसके बाद आरोपी पक्ष ने शिवम की हत्या की साजिश रची। मामले में रौशन उर्फ फाइटर, धनंजय सिंह, मुकेश सिंह, राहुल कुमार और सुधीर कुमार ने मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया। गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास भी है गिरफ्तार आरोपी सुधीर सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है। वह पहले भी मनेर थाना से आर्म्स एक्ट मामले में न्यायिक हिरासत में जेल जा चुका है। मामले में फरार अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। गिरफ्तार आरोपी सुधीर को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
महिला से अवैध संबंध में युवक की हत्या:पटना के दानापुर में आरोपी गिरफ्तार, महिला का परिवार विरोध करता था; नहीं मानने पर मर्डर
