रातू रोड स्थित स्कूल की छात्रा को परेशान करने के आरोपी शिक्षक का 73 पेज का अश्लील चैट बुधवार को 3 सदस्यीय जांच कमेटी को मिला है। चैट में लगातार छात्रा टाल-मटोल करते हुए सामान्य बातें करने का प्रयास कर रही है, लेकिन आरोपी शिक्षक इमोशनल तरीके से अश्लीलता के साथ अपनी बात मनवाने का प्रयास कर रहा है। आरोपी शिक्षक कभी छात्रा से फोटो भेजने को कहता है तो कभी वीडियो कॉल पर आने को कहता है। हालांकि छात्रा अपने घर में आसपास लोगों के रहने की बात कह टाल-मटोल करती है। फिर भी शिक्षक अपनी हरकत से बाज नहीं आता। आज सौंपी जाएगी जांच रिपोर्ट जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज के निर्देश पर गठित की गई जांच टीम में ओरमांझी की प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सीमा कुमारी, बोड़ेया मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार और बिजुलिया मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक राकेश मिश्रा को शामिल किया गया है। पूरे मामले में टीम गुरुवार को जिला शिक्षा अधीक्षक को रिपोर्ट सौंप देगी। मालूम हो कि रातू रोड स्थित एक स्कूल की छात्राओं ने शिक्षा सचिव को गुमनाम पत्र भेजकर स्कूल के एक शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। एक छात्रा को होटल के कमरे में भी ले जा चुका है। पूरे मामले की जानकारी मिलते ही रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने संज्ञान लेते हुए एक्स पर डीईओ और डीएसई को जांच के निर्देश दिए हैं। बाल अधिकार संरक्षण आयोग से जांच की मांग स्कूल के शिक्षक पर छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने के मामले में झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अनुज कुमार सिंह से मुलाकात की। प्राचार्य ने बातचीत में कहा कि जिस शिक्षक पर आरोप लगे हैं, उस संबंध में पारिवारिक विवाद का मामला सामने आया है। इसे विद्यालय का अंदरूनी मामला नहीं माना जा सकता। अजय राय ने कहा कि चूंकि यह मामला बच्चों की सुरक्षा और बाल अधिकारों से जुड़ा हुआ है, इसलिए सच्चाई सामने आना आवश्यक है। उन्होंने मामले को लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, नई दिल्ली के अध्यक्ष को ईमेल भेजकर जांच कराने की मांग की है। किसी अभिभावक से शिक्षक के बारे में शिकायत नहीं मिली स्कूल के प्रिंसिपल अनुज कुमार सिंह ने कहा कि स्कूल को किसी भी छात्र या अभिभावक से आरोपी शिक्षक के बारे में कोई शिकायत नहीं मिली है। स्कूल में एक मई से कार्यवाहक प्रिंसिपल के पद पर सेवा दे रहा हूं। परिसर के अंदर और बाहर दोनों जगह छात्रों पर नज़र रखता हूं। जिस शिक्षक पर आरोप लग रहे हैं, उनकी गतिविधियां सराहनीय हैं। 2023 में पारा शिक्षक के रूप में स्कूल में किया था योगदान डीएसई बादल राज बुधवार की सुबह खुद स्कूल पहुंचे और प्रिंसिपल के अलावा वहां मौजूद शिक्षक- शिक्षिकाओं से बात कर पूरे मामले की जानकारी ली। डीएसई कक्षा में जाकर छात्राओं से भी बात की। पूरे मामले को लेकर स्कूल के प्रिंसिपल ने दैनिक भास्कर से बातचीत की। कहा कि मुझे प्रभारी प्रिंसिपल बने 4 महीने ही हुए हैं। इस दौरान किसी घटना की जानकारी नहीं मिली। वहीं रिटायर्ड प्रिंसिपल ने बताया कि आरोपी शिक्षक ने साल 2023 में पारा शिक्षक के रूप में स्कूल में योगदान किया था। साल 2024 में उनकी शादी हुई है। भावुक वायस मैसेज वायरल कर रहा आरोपी मांग रहा माफी आरोपी शिक्षक ने विभिन्न माध्यमों से भावुक वॉयस मैसेज भेजकर अपनी गलती के लिए माफी मांगी है। वॉयस मैसेज में उसने कहा है कि जो गलती हुई, उसके लिए मैं माफी मांगता हूं। जो बात एक साल पहले मैंने अपनी गलती मानकर खत्म कर दी थी, सब ब्लॉक लिस्ट में चल रहा था। बस बेइज्जती करवाने के लिए मैं ही मिला था, तो ठीक है। मेरे को पता है – बहुत सारे टीचर खुश होंगे। सबसे ज्यादा बच्चे खुश होंगे आज। चलिए जितना हो सके आपलोग खुश रहें। हालांकि वह बच्चों को लड़की से दूर रहने की नसीहत भी दे रहा है। ———————————— इसे भी पढ़ें…. ‘टीचर वीडियो कॉल पर कपड़ा उतारने को बोलते हैं’:रांची के अल्पसंख्यक स्कूल के 15 छात्राओं का आरोप, DEO बोले- दोषी पाए गए कार्रवाई होगी रांची के रातू रोड स्थित एक अल्पसंख्यक स्कूल की छात्राओं ने अपने ही शिक्षक पर छेड़छाड़ और अश्लील हरकतों का आरोप लगाया है। छात्राओं का कहना है कि शिक्षक अभिषेक कुमार सिन्हा उनसे वीडियो कॉल पर कपड़े उतारने को कहते थे और होटल ले जाने की बात करते थे। 15 से ज्यादा छात्राओं के साथ ऐसी हरकतें हो चुकी हैं। एक छात्रा को होटल तक ले जाने के बाद उसने स्कूल आना ही छोड़ दिया। छात्राओं ने शिक्षा सचिव और अन्य अधिकारियों को गुमनाम पत्र भेजकर शिकायत दर्ज कराई। पूरी खबर यहां पढ़ें…
छात्रा से टीचर का 73 पेज का अश्लील चैट:कभी फोटो भेजने को कहता, कभी वीडियो कॉल पर आने को; 3 सदस्यीय टीम पहुंची स्कूल
