मधेपुरा में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग:फायर ब्रिगेड की 2 टीम ने पाया काबू, पीड़ित बोले-1.5 लाख से अधिक का हुआ नुकसान

मधेपुरा में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग:फायर ब्रिगेड की 2 टीम ने पाया काबू, पीड़ित बोले-1.5 लाख से अधिक का हुआ नुकसान

मधेपुरा के भर्राही थाना क्षेत्र अंतर्गत मानिकपुर वार्ड दो में रविवार की देर रात अचानक लगी आग से एक गरीब परिवार का सबकुछ स्वाहा हो गया। यह घटना बिजली के शॉर्ट सर्किट से हुई बताई जा रही है। पीड़ित दशरथ राम ने बताया कि रविवार की रात अचानक घर में आग लग गई। आग की लपटें देखते ही देखते ही पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। मौके पर अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अगलगी में डेढ़ लाख से अधिक का हुआ नुकसान पीड़ित ने बताया कि इस अगलगी में उनका घर पूरी तरह जल गया। घर में रखा पलंग, कुर्सी, कपड़ा, बर्तन, अनाज समेत अन्य आवश्यक सामग्री राख में तब्दील हो गई। अनुमान के मुताबिक उन्हें करीब डेढ़ लाख रुपए से अधिक की क्षति हुई है। सोमवार की सुबह घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार को राहत सामग्री उपलब्ध कराई और प्रशासन से मुआवजे की मांग की। अगलगी की सूचना अंचलाधिकारी को भी दी गई है। क्षति के आकलन के बाद मिलेगा मुआवजा सीओ ने बताया कि क्षति का आकलन कराया जा रहा है और सरकारी नियम के अनुसार पीड़ित परिवार को मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *