सारण में निगरानी विभाग ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। भू-अर्जन कार्यालय के क्लर्क आकाश मुकुंद को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। टीम ने उसे समाहरणालय के सामने सुधा पार्लर के पास से गिरफ्तार किया। शिकायत पर बिछाया जाल डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई सोनपुर के गोविन्दचक निवासी हर्षवर्धन कुमार सिंह की शिकायत पर हुई। हर्षवर्धन की जमीन एनएच निर्माण में अधिग्रहित हुई थी, जिसके लिए उन्हें 16 लाख रुपये का मुआवजा मिला। क्लर्क ने इस रकम पर 2% घूस की मांग की और 30 हजार रुपये पर सौदा तय हुआ। भारतमाला प्रोजेक्ट में भी घूस की मांग शिकायतकर्ता ने बताया कि नए भूमि अधिग्रहण का भुगतान भी अटका था और पुराने भुगतान पर भी घूस मांगी जा रही थी। इसके बाद निगरानी टीम ने योजनाबद्ध तरीके से आरोपी को पकड़ लिया। कार्रवाई से विभाग में हड़कंप गिरफ्तारी के बाद मौके पर पैसों का मिलान किया गया। आरोपी को भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज कर हिरासत में लिया गया। इस कार्रवाई से समाहरणालय में हड़कंप मच गया।
क्लर्क 30 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार:सारण में निगरानी विभाग की कार्रवाई, भू-अर्जन कार्यालय में हड़कंप
