रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की नागरिकता केस में ब्रिटेन से रिपोर्ट भारत आ गई है। इसमें पासपोर्ट की कॉपी, सिटिजन डिटेल समेत अन्य जानकारी शामिल है। यह जानकारी याचिकाकर्ता एस. विग्नेश शिशिर ने दी। इस मामले में अगले सप्ताह इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में सुनवाई हो सकती है। उसी दौरान इन दस्तावेजों को भी बेंच के सामने रखा जाएगा। याचिकाकर्ता का आरोप है कि राहुल के पास ब्रिटिश नागरिकता है। इस पर हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा था। इसके बाद केंद्र सरकार ने ब्रिटेन सरकार को लेटर लिखकर जानकारी मांगी थी। ब्रिटेन सरकार ने जुलाई में पुष्टि की थी कि संबंधित जानकारी भारतीय दूतावास के जरिए भारत सरकार को भेज दी गई। पढ़िए पूरी खबर भदोही के पूर्व भाजपा विधायक पर वाराणसी में केस; अधिवक्ता ने दर्ज कराई FIR वाराणसी के अधिवक्ता ऋषिकांत सिंह ने भदोही के पूर्व भाजपा विधायक रविंद्रनाथ त्रिपाठी सहित 8 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि 14 अगस्त को अधिवक्ता ऋषिकांत सिंह रजिस्ट्री कार्यालय जा रहे थे। जहां पूर्व विधायक के लोगों ने धक्का दिया और पूछने पर मारपीट भी की और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद वो लोग वहां से भाग गए। फिलहाल कैंट पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है। बता दे की शनिवार को हुए इस घटनाक्रम के संबंध में रविवार 15 अगस्त को पूर्व विधायक ने अधिवक्ता ऋषिकांत सिंह और एजाज पर नामजद और कई अज्ञात पर मारपीट और रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पढ़िए पूरी खबर आगरा में नाबालिग से रेप, वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा आगरा के व्यवसायिक सेंटर संजय प्लेस के एक मार्केट में किशोरी के साथ रेप का मामला सामने आया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस एक्टिव हुई। पुलिस ने एक आरोपी की पहचान भी कर ली है। फिलहाल पीड़िता के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। इंस्पेक्टर हरीपर्वत प्रदीप त्रिपाठी ने बताया- वीडियो संज्ञान में आया है। पुलिस जांच में जुट गई है। पीड़िता का पता नहीं चल पा रहा है। दुराचार में कार्रवाई को पीड़िता का होना जरूरी है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस मुकदमा तो लिख सकती है मगर आरोपियों को जेल भेजने को पीड़िता का मेडिकल और बयान जरूरी हैं। इस मामले में जो भी आरोपित हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है। पढ़िए पूरी खबर थानेदार संजय द्विवेदी और दरोगा योगेश गिरी सस्पेंड; मेरठ में हत्या के प्रयास के आरोपियों को क्लीनचिट दी, पीड़ित को फंसाने का आरोप मेरठ के फलावदा थाना क्षेत्र से जुड़े एक मामले में सोमवार देर रात एसएसपी डा. विपिन ताडा ने थाना प्रभारी परीक्षितगढ़ (वारदात के वक्त थाना प्रभारी फलावदा) संजय द्विवेदी और फलावदा थाने में तैनात दरोगा योगेश गिरी पर गाज गिरा दी। दोनों पर हत्या के प्रयास से जुड़े एक मामले में आर्थिक लाभ लेकर आरोपियों को क्लीन चिट देने और पीड़ित को ही जेल भेजने का आरोप लगा था। जांच में आरोप सही मिले, जिसके बाद दोनों को निलंबित कर दिया गया। पढ़िए पूरी खबर
यूपी की बड़ी खबरें:राहुल गांधी की नागरिकता केस में UK से आई रिपोर्ट, अब लखनऊ हाईकोर्ट में सुनवाई
