जमुई पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक सराहनीय कार्य किया है। पुलिस ने 23 खोए हुए मोबाइल फोन को ट्रैक कर बरामद किया। इन मोबाइलों की कुल कीमत 3.45 लाख रुपए है। SP विश्वजीत दयाल ने सोमवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में सभी मोबाइल फोन मालिकों को लौटाए। जिला आसूचना इकाई ने SP के निर्देश पर इन मोबाइलों को ट्रैक किया। ये मोबाइल जमुई, लक्ष्मीपुर, गिद्धौर, खैरा, झाझा, चकाई, मलयपुर और मोहनपुर थाना क्षेत्रों से संबंधित थे। ऑपरेशन मुस्कान किया गया था शुरू SP ने बताया कि जिन लोगों को मोबाइल लौटाए गए हैं, वे सामान्य वर्ग के छोटे-मोटे कामकाज करने वाले लोग हैं। उनके लिए मोबाइल संचार का माध्यम होने के साथ रोजगार का भी साधन है। जिले में जन-संवेदनशील पुलिसिंग को बढ़ावा देने के लिए ऑपरेशन मुस्कान शुरू किया गया था। 141 मोबाइल सेट बरामद इस अभियान के तहत अब तक 141 मोबाइल सेट बरामद किए जा चुके हैं। इन सभी की कीमत 23 लाख रुपए से अधिक है। मोबाइल वापस पाने वाले लोगों ने पुलिस का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस कार्य से पुलिस के प्रति उनका विश्वास और मजबूत हुआ है।
जमुई पुलिस ने खोए मोबाइल ढूंढकर लौटाए:23 फोन मालिकों को वापस मिले, कीमत 3.45 लाख रुपए
