पाकुड़ के तिलभिट्टा में कार्यरत रेलवे ट्रैकमैन जगदेव माझी के क्वार्टर में चोरों ने धावा बोल दिया। न्यू रेलवे कॉलोनी स्थित क्वार्टर नंबर 71/ए, बी से चोर नकदी और घरेलू सामान लेकर फरार हो गए। घटना उस वक्त घटी जब जगदेव माझी ड्यूटी पर गए हुए थे। जगदेव माझी मूल रूप से बिहार के छपरा जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि रविवार रात करीब 10:30 बजे वे ड्यूटी पर तिलभिट्टा गए थे। सोमवार सुबह करीब 8 बजे जब वे क्वार्टर लौटे तो घर का सामान बिखरा पड़ा मिला। पहले भी दो बार हो चुकी है चोरी पीड़ित ने बताया कि इससे पहले भी उनके क्वार्टर में दो बार चोरी हो चुकी है। पहले चोर टीवी, बर्तन और अनाज उड़ा ले गए थे। उनका कहना है कि इस बार भी चोर क्वार्टर के पिछले हिस्से से अंदर घुसे होंगे। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से शहर में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। हाल ही में बिरसा चौक के पास स्थित हनुमान मंदिर और एक ट्रैक्टर शोरूम में भी चोरी की वारदात हुई थी। इस संबंध में नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार ने कहा कि चोरी की घटनाओं का जल्द खुलासा किया जाएगा।
पाकुड़ में रेलवे कर्मी के घर चोरी:ड्यूटी के लिए गए थे ट्रैकमैन जगदेव मांझी, घर से नकदी समेत कीमती सामान चोरी
