बोकारो के गोमिया में नशे के अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए बोकारो पुलिस ने रविवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह के निर्देश पर जरीडीह थाना क्षेत्र में छापेमारी की गई। जहां से एक युवक को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के आधार पर पुलिस ने गोमिया थाना क्षेत्र के बढ़ा टोली स्थित सुजीत साव के घर छापा मारा और वहां से भारी मात्रा में गांजा व अवैध शराब बरामद की। 80 किलो गांजा और शराब किया जब्त पुलिस ने मौके से 1-1 किलो के 80 पैकेट गांजा (कुल 80 किलो) और बिना ब्रांड की अवैध शराब जब्त की। बताया जा रहा है कि यह खेप इलाके में सप्लाई के लिए तैयार थी। इतनी बड़ी मात्रा में गांजा और शराब की बरामदगी से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। तस्करों और इस कारोबार से जुड़े लोगों में पुलिस की इस कार्रवाई के बाद खौफ का माहौल है। बेरमो एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने मामले पर जानकारी देते हुए कहा कि जिले में किसी भी कीमत पर अवैध नशे के कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस लगातार निगरानी रख रही है। आने वाले दिनों में जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि अवैध कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस बोली- मुहिम जारी रहेगा इस अभियान में गोमिया थाना प्रभारी रवि कुमार, पेटरवार थाना प्रभारी राजू मुंडा और जरीडीह थाना प्रभारी सुभाष महतो के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल था। टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर सफलता हासिल की। अधिकारियों का कहना है कि पुलिस की यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी ताकि युवाओं को नशे के जाल से बचाया जा सके और जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाया जा सके।
बोकारो में 80 किलो गांजा, अवैध शराब बरामद:गोमिया में पुलिस ने की रेड, एक तस्कर गिरफ्तार; SDPO बोले- कार्रवाई जारी रहेगी
