उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम व समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव मंगलवार को रांची पहुंचे। यहां से वो रामगढ़ के नेमरा गए। वहां उन्होंने दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं उनके परिजनों से मिल कर गहरी संवेदना प्रकट की। इससे पहले अखिलेश यादव ने रांची एयरपोर्ट पर मीडिया से बात की। उन्होंने कहा- ‘भाजपा का सबसे बड़ा काम षड्यंत्र और साजिश करना है। SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) को एक साल पहले लाया जा सकता था। SIR के बहाने वे बड़े पैमाने पर जनता के वोटों में हेरफेर करना चाहते हैं। आज, वे (चुनाव आयोग) राहुल गांधी से हलफनामा मांग रहे हैं।’ भाजपा के लोग हकमारी तो करते ही हैं पर अब मतमारी भी कर रहे: अखिलेश अखिलेश यादव ने कहा- ‘समाजवादी पार्टी ने लगभग दो साल पहले हटाए गए 18 हजार वोटों के बारे में हलफनामे के साथ जानकारी दी और शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अभी तक किसी भी अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। अगर एक भी अधिकारी या जिला अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाती है, तो किसी के वोट के साथ छेड़छाड़ नहीं होगी। भाजपा के लोग हकमारी तो करते ही हैं पर अब मतमारी भी कर रहे हैं। ये मतदान का हक भी छीनना चाहते हैं।’ इधर, दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पारंपरिक श्राद्ध कर्म का मंगलवार को आठवां दिन है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने परिजनों संग दिवंगत आत्मा की शांति के लिए पारंपरिक मान्यताओं के अनुरूप “श्राद्ध कर्म” का विधान पूरा किया। सोमवार को यूपी के नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने नेमरा पहुंचकर दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। नेमरा में विधि व्यवस्था के लिए 9 आईपीएस व 40 डीएसपी की हुई तैनाती नेमरा में दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्ध कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। वहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस मुख्यालय ने नेमरा में तीन दिनों 14 से 16 अगस्त तक नौ अतिरिक्त आईपीएस अधिकारियों व 12 अगस्त से 17 अगस्त तक के लिए 40 अतिरिक्त डीएसपी की तैनाती कर दी है। इससे संबंधित आदेश पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी कर दिया गया है। ———————— ये भी खबर पढ़िए शिबू सोरेन का श्राद्ध-कर्म, भोज में एक लाख लोग पहुंचेंगे:नेमरा में 4 हेलीपैड बने, 15 अगस्त को दशकर्म और 16 को संस्कार भोज होगा दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्ध-कर्म की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। हिंदी और संथाली भाषा में कार्ड छपवाए गए हैं, जिसका वितरण शुरू हो गया है। 15 अगस्त को दशकर्म और 16 अगस्त को संस्कार भोज होगा। इसमें करीब एक लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, नेता प्रतिपक्ष, कांग्रेस अध्यक्ष, राज्यों के मुख्यमंत्रियों और विशिष्ट अतिथियों को कैबिनेट सचिवालय निमंत्रण पत्र भेजेगा। वहीं राज्य के लोगों को झामुमो जिला कमेटी ने कार्ड भेजना शुरू कर दिया है। पढ़िए पूरी खबर…
अखिलेश यादव ने कहा- SIR के बहाने वोटों में हेरफेर:दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि, बोले-भाजपा का काम साजिश करना है
