रेलवे ट्रैक पार करना कितना खतरनाक हो सकता है, इसका उदाहरण शनिवार को सीवान जंक्शन पर देखने को मिला। प्लेटफॉर्म बदलने के दौरान एक महिला की की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। महिला की पहचान गोपालगंज के बलुई बाजार निवासी चाइना देवी पति रामाजीत शर्मा के रूप में हुई है। सीढ़ियों के बजाय ट्रैक पार करना पड़ा भारी परिजनों के साथ ट्रेन से सिवान उतरी चाइना देवी प्लेटफॉर्म संख्या 3 पर थीं। उन्हें प्लेटफॉर्म संख्या 1 जाना था। जल्दी में उन्होंने सीढ़ियों का इस्तेमाल न कर सीधे ट्रैक पार करने की कोशिश की। तभी पीछे से आई तेज रफ्तार ट्रेन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। बच्चों के सामने मां की मौत, स्टेशन पर अफरा-तफरी प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोगों ने चिल्लाकर महिला को सतर्क करने की कोशिश की, लेकिन शोरगुल में उन्हें कुछ सुनाई नहीं दिया। जब तक लोग दौड़े, हादसा हो गया। चाइना देवी के छोटे बच्चे भी साथ थे। गनीमत रही कि लोगों ने उन्हें तुरंत खींच लिया, वरना और भी बड़ी त्रासदी हो सकती थी। पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। लोगों की लापरवाही से बढ़ रहे हादसे रेलवे प्रशासन लगातार यात्रियों से ओवरब्रिज और अंडरपास का इस्तेमाल करने की अपील करता है। इसके बावजूद लापरवाही बरतते हुए लोग सीधे ट्रैक पार करते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्टेशन पर सुरक्षा और सख्त की जानी चाहिए, ताकि ऐसी घटनाएं दोहराई न जाएं।
प्लेटफॉर्म बदलते समय ट्रेन की चपेट में आई महिला:सीवान जंक्शन पर बच्चों के सामने मां की मौत, स्टेशन पर अफरा-तफरी
