अभी तो दो दिन पहले भाई ने राखी बंधवाई थी और हमारी रक्षा का प्रण लिया था। अब मैं किसी को राखी नहीं बाधुंगी। भाई का आज तक किसी से झगड़ा नहीं हुआ था। मेरे भाई को बुरी तरह से पीटा गया था। उसके पूरे शरीर पर चोट थी। ये कहना है कि वाराणसी की रवीना का। जिनके भाई रजत की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। 12 अगस्त को लहुराबीर चौराहे से 10 कदम दूर बंद पड़े प्रकाश टॉकीज के खंडहर में रजत की लाश मिली थी। रजत दो भाई और दो बहनों में दूसरे नंबर पर था। जलकल में संविदा पर काम करता था। रजत की हत्या क्यों की गयी ? उस दिन क्या हुआ था? ये सब जानने के लिए दैनिक भास्कर की टीम ने लहुराबीर स्थित मलिन बस्ती में रजत के घर पहुंची। परिजनों से बातचीत की। पढ़िए पूरी रिपोर्ट… पढ़िए बहन से बातचीत… रातभर इंतजार करता रहा पूरा परिवार
रजत की बहन रवीना ने रोते हुए बताया- सोमवार (11 अगस्त) रात 9 बजे जब खाना बन गया तो मां ने कहा रजत को फोन करो की आकर खा ले। हमने फोन किया तो भाई का फोन नहीं उठा। हम लोग समझे की कहीं होगा अभी आ जाएगा। हम लोग रत भर जागते रहे और फोन मिलाते रहे पर उठा नहीं फोन। सुबह 7 बजे के बाद फोन स्विच ऑफ हो गया। ऊपर वाले ने भाई के साथ अच्छा नहीं किया
रवीना ने बताया- सभी लोग परेशान थे। हमने इसकी सूचना फिर पुलिस को दी। पुलिस भाई की खोजबीन में लग गई। हम लोगों को एक लड़के ने बताया कि रजत की लाश मिली है। इस पर हम लोग वहां गए तो भाई की लाश थी, शरीर पर चोट के निशान थे । अभी तो दो दिन पहले भाई ने राखी बंधवाई थी। अब मैं किसको राखी नहीं बाधूंगी। भाई की किसी से कोई रंजिश नहीं थी। आज तक उसका किसी से झगड़ा भी नहीं हुआ था। भाभी ने कहा- 2 साल पहले शादी हुई थी, पत्नी को छोड़ दिया था
रजत के बारे में जानने के लिए हमारी टीम ने उसकी भाभी चंदा से बात की। रजत की भाभी चंदा ने बताया- वह बहुत ही सीधा था। दो साल पहले उसकी शादी हुई थी। लेकिन, उसकी पत्नी का किसी और से अफेयर था। वो उससे ही बात करती थी। ऐसे में रजत ने अपनी पत्नी को छोड़ दिया था। तब से वह रोजाना सिर्फ काम पर जाता था और घर आता था। रजत पिशाचमोचन वार्ड में सीवर सफाई का काम करता था। संविदा पर नौकरी कर रहा था, उसकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी। न ही हमने किसी का नाम बताया है, क्योंकि हमने किसी को देखा नहीं तो हम क्या जानें किसने क्या किया। अब जानिए पुलिस क्या कह रही है… CCTV कैमरों से पुलिस कर रही जांच
ACP चेतगंज इशांत सोनी ने बताया- शव मिलने के बाद क्षेत्र के CCTV फुटेज चेक किए जा रहे हैं। एक CCTV फुटेज में रजत अकेले ही जाता दिख रहा है। इसके अलावा घटनास्थल पर जहां लाश मिली। वहां कैमरे नहीं है। ऐसे में पुलिस की दो टीम बनाई गई है। घटना का जल्द ही खुलासा किया जाएगा। जानिए क्या था मामला…
चेतंगज थाना क्षेत्र में बैंक आफ बड़ौदा के राम कटोरा शाखा वाली गली में सफाईकर्मियों की बस्ती है। यहां के निवासी मुन्ना के दो पुत्रों में से रजत (23) जल निगम में संविदा पर काम करता था। वह दाएं पैर से दिव्यांग था। सोमवार शाम करीब छह बजे बड़े भाई राजा के कहने पर उसने घर में पानी पहुंचाया और 7 बजे घूमने निकल गया। रात तक घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश करने लगे। मंगलवार (12 अगस्त) रात करीब 10 बजे मोहल्ले के सुजीत नामक युवक ने बताया- रजत की लाश प्रकाश टॉकिज के खंडहर में है। मौके पर बड़ा भाई राजा पहुंचा। शव बाहर लाया तो शरीर कई जगह चोट के निशान मिले। डीसीपी काशी गौरव बंसवाल, एसीपी चेतगंज डॉ. ईशान सोनी पहुंचे। फोरेंसिक टीम बुलाई गई, साथ ही दुकानें के सीसीटीवी खंगाले गए। परिजनों ने थाने के सामने हंगामा किया। ————- ये खबर भी पढ़ें… वाराणसी में 2 दिन से लापता युवक की हत्या:शरीर में मिले चोटों के निशान, परिजन बोले- दोस्तों ने मारकर फेंकी डेडबॉडी
वाराणसी में हमलावरों ने सफाईकर्मी का अपहरण के बाद उसकी हत्या कर दी गई। दिव्यांग सफाईकर्मी का शव खंडहर के पास सड़क पर पड़ा मिला, उसके शरीर पर चोट के निशान हैं। प्रथम दृष्टया पिटाई करके हत्या करने की बात सामने आई। पढ़ें पूरी खबर…
‘भाई को पीट-पीटकर मार डाला, कितना तड़पा होगा’:नहीं पता था आखिरी बार राखी बांध रही हूं; वाराणसी के टॉकीज में मिली लाश
