कोडरमा में एक बुजुर्ग महिला के गले से करीब डेढ़ लाख रुपए के सोने की चेन की छिन्नतई हुई है। घटना सोमवार की शाम तिलैया थाना क्षेत्र के सुभाष चौक पर हुई। बदमाश कार से आए थे और चेन छीनने के बाद भाग निकले। महिला ने सिर घुमाया तो गले से चेन छीना 65 वर्षीय पीड़िता तारा देवी ने बताया वो अपने घर के बाहर बैठी थीं। एक कार में सवार तीन लोग उनके पास आए। उन्होंने किसी व्यक्ति का पता पूछा। तारा देवी के मना करने पर बदमाशों ने उन्हें बातों में उलझाया। बदमाशों ने कहा कि आपके कंधे पर कीड़ा चल रहा है। जैसे ही तारा देवी ने अपना सिर घुमाया, बदमाशों ने उनके गले से सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए। 10 दिनों में दो चेन स्नैचिंग की वारदातें तारा देवी के अनुसार, चेन 15 ग्राम की थी, जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए है। जिले में चेन स्नैचर्स एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। पिछले 10 दिनों में दो चेन स्नैचिंग की वारदातें सामने आई हैं। इससे पहले कोडरमा थाना क्षेत्र में एक महिला से बैंक से पैसे निकालने के बाद चेन स्नैचिंग की वारदात हुई थी। मामला दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अनजान व्यक्तियों की बातों में न उलझें। किसी पर शक हो तो तुरंत थाने में सूचना दें। -विनय कुमार, तिलैया थाना प्रभारी
कार से आए बदमाश, महिला के गले से चेन छीना:पता पूछने के बहाने पास गए, कंधे पर कीड़ा चलने की बात कह दिया झांसा
