जमुई के खैरा मुख्य मार्ग स्थित सिंगारपुर इलाके में यातायात पुलिस और एक युवक के बीच शुक्रवार को जमकर हाथापाई हो गई। गाड़ी जांच के दौरान शुरू हुई कहासुनी देखते ही देखते विवाद में बदल गई और दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। यह घटना गुरुवार की बताई जा रही है। घटना के समय आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। मौके पर कुछ लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। खैरा से जमुई की ओर जा रहा था युवक की पहचान योगेंद्र कुमार के रूप में हुई है। वह अपनी बाइक से खैरा से जमुई की ओर जा रहा था। सिंगारपुर इलाके के पास वाहन जांच के दौरान यातायात पुलिस ने उसे बिना हेलमेट पकड़ा। योगेंद्र ने आरोप लगाया कि पुलिस ने फाइन के नाम पर 4,000 रुपए मांगे। उसने कहा कि उसके पास इतना पैसा नहीं है और केवल हेलमेट का चालान काट दिया जाए। इसके बाद पुलिस ने उसका मोबाइल छीन लिया और मिस कॉल कर उसका नंबर ले लिया। पुलिस बोली- खुद को मीडिया कर्मी बता रहा था युवक योगेंद्र का आरोप है कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी स्वयं भी बिना नेम प्लेट के ड्यूटी कर रहे थे। उसका कहना है कि जुर्माना नहीं देने पर पुलिस ने उसके साथ मारपीट की। दूसरी ओर, यातायात पुलिस का कहना है कि युवक खुद को मीडिया कर्मी बता रहा था। उसके पास कोई पहचान पत्र नहीं था। पुलिस ने किसी तरह की मारपीट से इनकार किया है। बिना हेलमेट के बाइक चला रहा था पुलिस के अनुसार, युवक बिना हेलमेट के बाइक चला रहा था, जिस पर फाइन किया गया। पुलिस का यह भी कहना है कि युवक ने पहले बदसलूकी की, जिसके बाद स्थिति बिगड़ी। सूचना मिलते ही यातायात पुलिस के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में यातायात पुलिस के व्यवहार पर सवाल उठ रहे हैं।
जमुई में गाड़ी जांच के समय झड़प:ट्रैफिक पुलिस और युवक के बीच हाथापाई, पुलिस पर लगाया 4000 रुपए मांगने का आरोप
