शिवहर गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. डॉ. केशवेंद्र चौधरी और सभी फैकल्टी सदस्यों ने शिरकत की। 16 अगस्त को कॉलेज परिसर में पूजा-पाठ और भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ। 17 अगस्त को मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस वर्ष समस्त कार्यक्रम की जिम्मेदारी 2K23 बैच के छात्रों ने संभाली। प्राचार्य डॉ. चौधरी ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम अनुशासन को बढ़ावा देते हैं। ये टीम-वर्क की भावना को मजबूत करते हैं। साथ ही भारतीय संस्कृति और परंपरा को जीवंत रखने में सहायक हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। छात्रों के सामूहिक प्रयास से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
शिवहर इंजीनियरिंग कॉलेज में धूमधाम से मना जन्माष्टमी उत्सव:22K23 बैच के छात्रों ने संभाली कार्यक्रम की कमान
