समस्तीपुर शहर में करंट लगने बिजली मिस्त्री झुलस गया। हालत गंभीर बनी हुई है। काम करने के दौरान हादसा हुआ है। इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल की पहचान धरमपुर महात्मा कॉलोनी वार्ड पंच निवासी रितेश कुमार के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक विवाह भवन के पास शटडाउन के बाद 11 हजार पोल पर लगे ट्रांसफार्मर को ठीक करने चढ़ा था। इस दौरान अर्थिंग की तार से उसे रिटर्निंग करंट लगा। ट्रांसफार्मर पर ही लटका रह गया। जिसके बाद आसपास के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। रिटर्निंग करंट आने से हादसा हिम्मत दिखाकर स्थानीय सुजीत ठाकुर ने उसे ट्रांसफार्मर से नीचे उतरा। तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पर विभागीय इंजीनियर भी हाल-चाल जानने सदर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्रॉपर शटडाउन लिए जाने के बाद ही बिजली मिस्त्री ने काम शुरू किया था। अचानक रिटर्निंग करंट आने से हादसा हुआ है। फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है।
समस्तीपुर में बिजली मिस्त्री को लगा करंट:ट्रांसफार्मर पर लटका रहा, लाइन ठीक करने चढ़ा था; हालत गंभीर
