जहानाबाद में दो घरों के गोदरेज से जेवरात चोरी:बाहर से दरवाजा बंद कर हुए फरार, सामान निकालकर बाहर फेंका सूटकेस

जहानाबाद में दो घरों के गोदरेज से जेवरात चोरी:बाहर से दरवाजा बंद कर हुए फरार, सामान निकालकर बाहर फेंका सूटकेस
Share Now

जहानाबाद के कल्पा थाना क्षेत्र के किनारी गांव में एक रहस्यमयी चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने दो घरों में घुसकर कीमती जेवरात चुराए और घरों के दरवाजे बाहर से बंद कर दिए। भारती देवी ने बताया कि रात करीब 3:00 बजे जब वह नींद से जागी तो उन्हें घर में कुछ अजीब महसूस हुआ। उन्होंने जब घर की जांच की तो पाया कि उनके गोदरेज का ताला टूटा हुआ था। सोने की सिकडी, पायल, मंगलसूत्र सहित कई कीमती जेवरात चोरी हो गए थे। बाहर से दरवाजा बंद कर फरार हैरानी की बात यह थी कि चोरों ने घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था। जब भारती देवी ने अपने बेटे को जगाया और गेट खोलने की कोशिश की, तो वह बाहर से बंद मिला। मदद के लिए पड़ोसी को फोन किया गया तो पता चला कि उनका गेट भी बाहर से बंद था। सामान निकालकर फेंका सूटकेस घटना की सूचना मिलते ही कल्पा थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस को गांव के बाहर एक केबिन के पास कई सूटकेस, ब्रीफकेस और स्टील के बक्से मिले। इनमें से कीमती सामान निकाल लिए गए थे, जबकि खाली बक्से और सूटकेस वहीं छोड़ दिए गए थे। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वायड को भी बुलाया है। अधिकारियों के अनुसार, मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *