दरभंगा में संदिग्ध हालत में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक सीढ़ी से गिरने से सिर में चोट लगी थी। इस वजह से मौत हुई है। पुलिस ने जबरन शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि पुलिस का कहना है कि घरेलू विवाद में मारपीट के दौरान जान गई है। घटना कमतौल थाना क्षेत्र के तटैली गंगौली गांव की है। कर्ज लेकर दवाई खरीदा था मृतक बिंदे सहनी(60) की बहू सरस्वती देवी ने बताया कि ससुर झंझारपुर के किसी गांव में मखान बांधने गए थे। तालाब से बाहर निकलते समय सीढ़ी से फिसलकर गिर गए। इस दौरान सिर में गंभीर चोटें आई थी। किसी तरह से उन्हें गांव लाया गया। घर में कोई पुरूष सदस्य नहीं थे। इस वजह से अस्पताल लेकर नहीं गए। कर्ज लेकर दवाई मंगाकर दिया था। घर पर ही इलाज चल रहा था। मृतक की पत्नी उम्दा देवी ने भी बताया कि पति की तबीयत खराब थी। उल्टी की शिकायत थी। दवाई दिया था, इसके बाद भी उनकी जान चली गई। परिवार पोस्टमार्टम के लिए राजी नहीं थे वहीं, स्थानीय चौकीदार रामाशीष पासवान का कहना है कि सीढ़ी से गिरने से ही मौत हुई है। घटना के सात दिन तक जिंदा था। 10वें दिन मौत हुई है। इस पूरे मामले ने नया मोड़ तब ले लिया जब पुत्र संजय सहनी ने आरोप लगाया कि परिवार पोस्टमार्टम के लिए राजी नहीं था, बावजूद इसके रात में पुलिस तीन गाड़ियों में फोर्स लेकर आई। जबरन शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रिपोर्ट से होगा खुलासा एसडीपीओ एसके सुमन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मौत घरेलू विवाद में मारपीट के कारण हुई है। इसी आधार पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अपने स्तर से छानबीन कर रही है।
दरभंगा में संदिग्ध हालत में एक बुजुर्ग की मौत:बहू बोली- सिर में चोट लगी थी, पुलिस ने जबरन पोस्टमार्टम के लिए भेजा
