पूर्वी चंपारण जिले में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्य को पूरा कर लिया गया है। इस दौरान कुल 3,16,753 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए गए हैं। हटाए गए नामों में वे मतदाता शामिल हैं जो दोहरे पंजीकरण, पलायन, अथवा मृत हो चुके हैं। प्रारूप मतदाता सूची जारी जिलाधिकारी सौरभ कोतवाल ने बताया कि, प्रारूप मतदाता सूची जारी कर दी गई है। जिन लोगों के नाम हटाए गए हैं, वे 1 सितंबर तक दावा-आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए फॉर्म-6 भरकर संबंधित बीएलओ को जमा किया जा सकता है। लोग ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन दावा-आपत्ति प्रक्रिया के निपटारे के बाद 30 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। मतदाता सूची से हटाए गए नामों में दोहरे पंजीकरण, पलायन और मृत मतदाताओं के नाम शामिल हैं। जिला प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से अपने नाम की जांच करने और आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
मोतिहारी में नया मतदाता सूची जारी:3.16 लाख वोटरों के नाम हटाए गए, 1 सितंबर तक दावा-आपत्ति का मौका
