जेएसएफडीए ने किया दो संस्थानों के साथ एमओयू

जेएसएफडीए ने किया दो संस्थानों के साथ एमओयू

वहीं दूसरा एमओयू सरला बिरला यूनिवर्सिटी, रांची से किया गया। इसके तहत उक्त संस्थात राज्य के उच्च और तकनीकि शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों को सामान्य तकनीकी और व्यवसायिक शिक्षा को गुणवत्ता‍पूर्ण बनाने और नए मानदंडों को स्थापित करने के लिए जरूरी प्रशिक्षण देगा।

एमओयू पर इंस्टीच्यूएट फॉर ह़यूमन डेवलपमेंट, नई दिल्ली की ओर से निदेशक प्रो अलख शर्मा और सरला बिरला विश्वविद्वालय की ओर से कुलपति प्रो सी जगन्नातथन ने हस्तारक्षर किया।

वहीं झारखंड स्टे ट फैकल्टी डेवलपमेंट एकेडमी (जेएसएफडीए) की ओर से कार्यपालक निदेशक सह निदेशक, उच्च शिक्षा सुधीर बाडा ने हस्ता्क्षर किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *