वर्ल्ड अपडेट्स:ट्रम्प की पार्टी के नेता बोले- हनुमानजी झूठे भगवान; हम ईसाई देश, यहां मूर्ति की जरूरत नहीं

वर्ल्ड अपडेट्स:ट्रम्प की पार्टी के नेता बोले- हनुमानजी झूठे भगवान; हम ईसाई देश, यहां मूर्ति की जरूरत नहीं
Share Now

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी के नेता नेता अलेक्जेंडर डंकन ने भगवान हनुमान की प्रतिमा पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने इसे झूठे भगवान की झूठी प्रतिमा कहा है। डंकन ने X पर लिखा कि हम एक ईसाई देश हैं और इस मूर्ति की यहां कोई जरूरत नहीं है। टेक्सास के शुगर लैंड में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनियन’ के नाम से मशहूर इस प्रतिमा का अनावरण 2024 में हुआ था। यह अमेरिका की तीसरी सबसे ऊंची प्रतिमा है। डंकन के इस बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन (HAF) ने इसे लेकर विरोध किया और इसे हिंदू विरोधी बताया। कई अन्य संगठनों ने भी इसे धार्मिक आस्था पर हमला बताते हुए माफी की मांग की है। अमेरिकी नागरिकों ने भी इसकी घोर निंदा की है। फिलहाल डंकन की ओर से कोई आधिकारिक सफाई नहीं दी गई है। अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… इटली में पीएम मेलोनी के खिलाफ सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी; फिलिस्तीन को मान्यता नहीं देने से नाराज इटली में प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के विरोध में सोमवार को बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए। प्रदर्शनकारी मेलोनी के फिलिस्तीन को मान्यता नही देने के फैसले से नाराज हैं। देश के कई हिस्सों में लोग सड़कों पर उतरे, हड़तालें कीं और पुलिस से भिड़ गए। रोम में करीब 20,000 लोग टर्मिनी स्टेशन के सामने इकट्ठा हुए और फ्री फिलिस्तीन के नारे लगाए। मिलान में 50 हजार लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने यहां अमेरिकी झंडा भी जलाया। बोलोग्ना, ट्यूरिन, फ्लोरेंस, नेपल्स और सिसिली में भी विरोध प्रदर्शन हुए। रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई झड़पों में 60 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए। कुछ जगहों पर बस और मेट्रो सेवा बाधित हुई। चीन में रागासा सुपर तूफान के चलते स्कूल, फ्लाइट रद्द; हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा दक्षिणी चीन में सुपर तूफान रागासा के बढ़ते खतरे के चलते मंगलवार को स्कूल, बिजनेस और फ्लाइट रद्द कर दिए गए। मरीन और मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। यह तूफान 230 किमी प्रति घंटा की तेज हवाओं के साथ गुआंगडोंग तट की ओर बढ़ रहा है। हांगकांग में पानी का स्तर 2 मीटर तक बढ़ सकता है और कुछ क्षेत्रों में यह 4-5 मीटर तक पहुच सकता है। हांगकांग और मैकाउ में स्कूल बंद किए गए और शेनझेन एयरपोर्ट सहित कई शहरों में फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं। ताइवान में तूफान के चलते छह लोग घायल हुए और 7,000 से अधिक लोग सुरक्षित स्थानों पर ले जाए गए। फिलीपींस में रागासा के कारण कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई, पांच लोग लापता हैं और 17,500 से अधिक लोग प्रभावित होकर विस्थापित हुए। स्थानीय प्रशासन ने तटीय क्षेत्रों में रेत के बैग, विंडो टेप और अन्य सुरक्षा उपाय लागू किए हैं। मछली पकड़ने वाली नौकाओं और फेरी को समुद्र में नहीं जाने दिया जा रहा है, और घरेलू उड़ानों को रद्द किया गया है हॉन्गकॉन्ग में सेकेंड वर्ल्ड वॉर का 453.6 किलो वजनी बम मिला हॉन्गकॉन्ग के क्वॉरी बे में एक कंस्ट्रक्शन साइट पर वर्ल्ड वॉर-2 का 1000 पाउंड (करीब 450 किलो) वजनी अमेरिकी बम मिला है। यह बम करीब 5 फीट लंबा था और जमीन में दबा हुआ मिला। यह इलाका रिहायशी और कमर्शियल इमारतों से घिरा हुआ है, जहां अचानक खतरे का माहौल बन गया। प्रशासन ने तुरंत इलाके के करीब 1900 घरों से लगभग 6 हजार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। विशेषज्ञों ने बम को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया। दूसरे विश्व युद्ध को खत्म हुए लगभग 80 साल हो चुके हैं, लेकिन उसके अवशेष आज भी दुनिया के कई हिस्सों में खतरा बने हुए हैं। खालिस्तानी आतंकी पन्नू का करीबी गोसल कनाडा में गिरफ्तार खालिस्तानी आतंकी इंद्रजीत सिंह गोसल को कनाडा में गिरफ्तार कर लिया गया। गोसल को खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू का करीबी माना जाता है। एक साल के अंदर-अंदर गोसल को कनाडाई पुलिस ने दूसरी बार गिरफ्तार किया है। उसपर हथियार रखने को लेकर कई तरह के आरोप हैं। हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद कनाडा में, गोसल पिछले साल जून 2023 SFJ (सिख फॉर जस्टिस) का प्रमुख आयोजक बन गया था। निज्जर की हत्या के बाद पन्नू ने गोसल को अपने सबसे भरोसेमंद सहयोगी के रूप में चुना था। उसकी गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है जब भारत और कनाडा दोनों ने अपने संबंधों को सुधारने के साथ आतंकवाद और अंतरराष्ट्रीय अपराधों से निपटने के अपनी सहमति जताई है। ————————– 22 सितंबर के वर्ल्ड अपडेट्स यहां पढ़ें…


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *