प्रतापगढ़ के हथिगवां विद्युत उपकेंद्र में कार्यरत 55 वर्षीय रामसूरत की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। मोहद्दीनगर निवासी रामसूरत गुरुवार सुबह 10:30 बजे मिश्रदयालपुर गांव में 11 हजार वोल्ट की लाइन पर काम कर रहे थे। विद्युत पोल पर तार जोड़ते समय अचानक करंट प्रवाहित होने से वह गंभीर रूप से झुलस गए। साथी कर्मचारियों ने तुरंत उन्हें सीएचसी कुंडा पहुंचाया। वहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने एसआरएन प्रयागराज रेफर कर दिया। उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। रामसूरत पिछले चार साल से हथिगवां उपकेंद्र में संविदा लाइनमैन के रूप में कार्यरत थे। वह भूमिहीन थे और इसी काम से परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा नंदलाल और तीन बेटियां हैं। एक बेटे और एक बेटी का विवाह हो चुका है। हथिगवां विद्युत उपकेंद्र के जेई मोहम्मद आफताब ने बताया कि हादसे की जांच के लिए थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। जांच के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम के बाद शाम को शव घर पहुंचाया गया।
हथिगवां में बिजली के तार जोड़ते समय हादसा:55 वर्षीय संविदा लाइनमैन की करंट लगने से मौत, चार बच्चों का पिता था मृतक
