बागपत: आपत्तिजनक हालत में मिलने पर पिता ने बेटी-युवक का गला घोंटा

13 मई से छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में ग्रीष्मकालीन अवकाश…आदेश जारी

बागपत: आपत्तिजनक हालत में मिलने पर पिता ने बेटी-युवक का गला घोंटा

बागपत, 9 मार्च (हि.स.)। बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में रविवार को आपत्तिजनक हालत में देखकर एक पिता ने अपनी बेटी और युवक की हत्या कर दी है। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

कोतवाली शहर के जोनमाना गांव में रहने वाला राजेश्वर ( 19) जनता वैदिक डिग्री कॉलिज में बीएससी का छात्र था। उसका गांव की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। रविवार को पिता पुष्पेंद्र ने अपने घर में बेटी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। गुस्से में आकर उसने रस्सी से दोनों की गला कसकर हत्या कर दी।

सूचना पर पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय भारी फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। आरोपित पिता को हिरासत में लेकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तनापूर्ण स्थिति को देखते हुए इलाके में भारी फोर्स तैनात की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *