बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार मंगलवार को कानपुर पहुंचे और अपनी आने वाली फिल्म जॉली एलएलबी 3 के ट्रेलर लॉन्च में शिरकत की। उनके साथ को-स्टार अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला भी मौजूद रहे। जैसे ही अक्षय ने मंच से कहा, मेरा नाम अक्षय कुमार है और मैं कनपुरिया हूं। पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा। अक्षय कुमार ने अपने फैंस को ठग्गू के लड्डू बांटे। गुटखे पर सख्त संदेश दिया। VIDEO देखिए…
गले में गमछा डाले अक्षय कुमार का ठेठ कनपुरिया अंदाज:फैंस को ठग्गू के लड्डू बांटे; गुटके पर सख्त संदेश दिया, VIDEO देखिए
