कानपुर में ब्वॉयफ्रेंड के साथ घूमने आई किशोरी से गैंगरेप:पीड़िता बोली- नाक की कील नहीं निकाल पाए तो की गंदी हरकत, मौके से युवक भागा

कानपुर में ब्वॉयफ्रेंड के साथ घूमने आई किशोरी से गैंगरेप:पीड़िता बोली- नाक की कील नहीं निकाल पाए तो की गंदी हरकत, मौके से युवक भागा

कानपुर के महाराजपुर में प्रेमी के साथ घूम रही 17 साल किशोरी से दो युवकों ने गैंगरेप किया। पीड़िता के मुताबिक आरोपियों ने पहले उन्हें डरा धमका कर रुपए मांगे। मना करने पर आरोपियों ने नाक की कील छीनने का प्रयास किया, असफल होने पर आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया। इस दौरान प्रेमी मौके से भाग निकला। फतेहपुर निवासी प्रेमी संग गई थी सरसौल महाराजपुर के एक गांव की रहने वाली किशोरी ने बताया- 26 जुलाई को वह अपने फतेहपुर निवासी प्रेमी के साथ सरसौल बाजार गई थीं। जहां से वह तिवारीपुर के पास एक स्कूल के पास बैठकर बातचीत कर रही थी। तभी दो युवक आए और उनका वीडियो बनाने लगे। 7 हजार रुपए मांगने का आरोप किशोरी ने बताया- मना करने पर आरोपियों ने उनसे 7 हजार रुपए मांगे। मांग पूरी न होने पर आरोपी मेरे ब्वॉयफ्रेंड को धमकाने लगे। इस दौरान मौका देखकर वह भाग गया। इसके बाद आरोपियों ने कहा- अपनी नाक की कील निकालकर दो, नहीं तो तुम्हें नहीं छोड़ेंगे। फिर वह मेरे नाक की कील निकालने के लिए जबरन करने लगे। जब दोनों युवक नहीं निकाल पाए तो मेरे साथ गंदी हरकत करने लगे। फिर दोनों ने मेरे साथ रेप किया। थाना प्रभारी बोले-कोई शिकायत नहीं आई पीड़िता का आरोप है कि घटना के बाद से वह थाने और चौकी के चक्कर काट रही है, लेकिन पुलिस उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही है। वहीं मामले में थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि उनके पास इस प्रकार के कामले की कोई शिकायत नहीं आई है। शिकायत आने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *