नेपाल के काठमांडू में भड़की हिंसा की आग यूपी से सटे नेपाली जिलों तक पहुंच गई है। मंगलवार को बहराइच-नेपाल बॉर्डर पर बांके जिले के नेपालगंज शहर में टायर जलाकर प्रदर्शन हुआ। जमुनहा चौकी पर तोड़फोड़ की। प्रदर्शनकारी भारतीय सीमा में घुसने लगे तो SSB और पुलिस ने उन्हें वापस भेज दिया। लखीमपुर खीरी में बॉर्डर सील कर दिया गया है। यहां सीमा से महज एक किमी दूर कैलाली जिले के धनगढ़ी शहर में भी हिंसा हुई। यहां भीड़ ने छह बार के पूर्व पीएम शेर बहादुर देउबा के घर को आग के हवाले कर दिया। भीड़ ने शेर बहादुर और उनकी पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी। यहां हिंसक प्रदर्शनकारियों ने विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा के आवास, मुख्यमंत्री कार्यालय और कई राजनीतिक दलों के दफ्तरों में आगजनी की। धनगढ़ी में प्रदर्शनकारियों ने जेल पर धावा बोल दिया। यहां बंद सभी कैदियों को छुड़ा लिया है। हिंसा को नियंत्रित करने के लिए धनगढ़ी में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है, जबकि भारत-नेपाल सीमा पर लखीमपुर खीरी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। महराजगंज से सटे नेपाली जिले में भी हिंसा हुई। हजारों की संख्या में बाइक सवार प्रदर्शन कर रहे हैं। बैरिकेडिंग तोड़ दी है। इस बीच नेपाल के भैरहवा से शाहनवाज अपनी शादी के लिए यूपी के नौतनवा बाइक से निकले। वह बाइक पर पीछे बैठे थे, रिश्तेदार बाइक चला रहा था। उनके साथ और कोई बाराती नहीं था। जब वह दोपहर करीब 12 बजे महराजगंज में सोनौली बॉर्डर पहुंचे तो सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने उन्हें रोक लिया। सुरक्षा जांच के दौरान शाहनवाज ने अधिकारियों को अपनी पहचान के दस्तावेज दिखाए और उन्हें भारत आने का कारण बताया। इसके बाद ही SSB ने उन्हें भारत में प्रवेश करने की अनुमति दी। बारात के नौतनवा पहुंचने के बाद शाहनवाज की शादी होगी। नेपाल की हिंसा का यूपी में क्या असर है? हिंसा और बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े फोटो देखिए… यूपी से सटे नेपाल बॉर्डर की पल-पल की अपडेट्स जानने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…
यूपी बॉर्डर पर नेपाली जिलों में हिंसा-आगजनी:लखीमपुर के पास जेल से कैदी भागे, बहराइच सीमा पर SSB ने प्रदर्शनकारियों को वापस भेजा
