शेखपुरा के बाईपास रोड पर श्यामा सरोवर पार्क के पास मंगलवार शाम हाइवा और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान एकाढा गांव निवासी कृष्णनंदन सिंह उर्फ मगध सिंह के बेटे शिवकांत कुमार उर्फ शिबू के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार वह जदयू के सक्रिय कार्यकर्ता थे। उसकी शादी दो साल पहले नवादा जिले में हुई थी। उनके पीछे 6 माह की बेटी और पत्नी हैं। घटना के समय शिवकांत बैंक के काम से शेखपुरा शहर जा रहे थे। बरबीघा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार हाइवा ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल शिवकांत को पहले सदर अस्पताल ले जाया गया। वहां से उन्हें पावापुरी रेफर किया गया। बिहारशरीफ ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। उनकी मौत की खबर सुनकर पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी अपने सहयोगियों के साथ सदर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त की। ट्रैफिक थाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आवेदन मिलने पर होगी कार्रवाई थाना अध्यक्ष सदाशिव साहा ने बताया कि शिकायत मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
शेखपुरा में हाइवा ने बाइक सवार को कुचला, मौत:परिजन बोले-बैंक के काम से शेखपुरा जा रहे थे, अस्पताल ले जाने के क्रम में तोड़ा दम
