पटना सिटी के पटना साहिब स्थित तख्त श्री हरमंदिर गुरुद्वारा को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी मिली है। बताया गया कि ईमेल के जरिए धमकी भेजी गई है। पटना सिटी चौक थाना की पुलिस ने डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते से पूरे गुरुद्वारा में सर्च ऑपरेशन चलाया है। दरबार साहब से लेकर लंगर हाल तक सर्च ऑपरेशन चला इस मामले को लेकर चौक थाना प्रभारी मनजीत ठाकुर ने बताया कि सूचना मिलने के बाद तख्त श्री हरमंदिर गुरुद्वारा के दरबार साहब से लेकर लंगर हाल तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया। हालांकि इस मामले में फिलहाल कुछ भी मिलने की सूचना नहीं है। प्रशासन ने सावधानी बढ़ाते हुए पूरे गुरुद्वारे को सुरक्षा घेरे में ले लिया है।
पटना साहिब गुरुद्वारे को मिली बम से उड़ाने की धमकी:पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, बम स्क्वाड के साथ चलाया सर्च ऑपरेशन; मेल के जरिए मिली धमकी
