पाकुड़-दुमका मुख्य सड़क पर स्थित सोनाजोड़ी में गिट्टी लदे हाईवा की चपेट में आने से 5 वर्षीय बच्ची सना खातून की मौत हो गई। हादसे के समय वह अपने दादा मुस्तफा अंसारी के साथ सदर अस्पताल के पास स्थित खेत से बकरी लेकर घर लौट रहे थे। तभी हिरणपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार हाईवा ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दादा बाल-बाल बच गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। हाईवा चालक हादसे के बाद अपने वाहन के केबिन में छिप गया, लेकिन सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और चालक को हिरासत में लेकर थाना भेज दिया। इस दौरान पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की ताकि जाम हटाया जा सके। स्पीड ब्रेकर नहीं होने से रफ्तार में चलते हैं वाहन स्थानीय लोगों ने हादसे की वजह सड़क की बदहाली और स्पीड ब्रेकर की कमी को बताया। ग्रामीणों का कहना है कि सोनाजोड़ी स्थित सड़क काफी जर्जर है। आसपास एक स्कूल और मस्जिद है, जहां बच्चों और लोगों की आवाजाही बनी रहती है। इसके बावजूद यहां एक भी स्पीड ब्रेकर नहीं है, जिस कारण वाहन तेज रफ्तार से गुजरते हैं। लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से तुरंत स्पीड ब्रेकर लगाने और सड़क की मरम्मत कराने की मांग की। दादा-दादी ही कर रहे पालन-पोषण सड़क हादसे में सना खातून की मौत से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। जानकारी के अनुसार, सना के पिता का पहले ही निधन हो चुका है और उसकी मां दूसरी जगह रहती है। ऐसे में उसका पालन-पोषण दादा-दादी कर रहे थे। दादा मुस्तफा अंसारी ने बताया कि वह बच्ची के साथ सोना जोड़ी अस्पताल के पास स्थित खेत से बकरी लेकर घर लौट रहे थे, तभी यह दर्दनाक घटना हो गई। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी बबलू कुमार ने आश्वासन दिया कि प्रशासन की ओर से निर्धारित मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही ग्रामीणों की मांग स्पीड ब्रेकर लगाने को भी संबंधित विभाग के संज्ञान में दिया जाएगा।
पाकुड़ में हाइवा ने 5 साल की बच्ची को कुचला:दादा के साथ सड़क पार कर रही थी, मौके पर मौत; ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
