पाकुड़ जिले के महेशपुर में सोमवार सुबह एक परिवार के कमरे से जहरीले ब्लैक कोबरा को सुरक्षित निकाला गया। हाथीमारा गांव निवासी मिलन साहू अपने परिवार के साथ कमरे में सो रहे थे। सुबह करीब 4 बजे कमरे में सांप की फुफकार सुनाई दी। मिलन ने देखा कि कमरे के कोने में एक ब्लैक कोबरा बैठा है। उन्होंने तुरंत वन विभाग के सर्प मित्र मोहम्मद अशराफुल शेख को फोन किया। अशराफुल तत्काल मौके पर पहुंचे और सांप का सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया। अशराफुल के अनुसार, कोबरा संभवतः चूहे का शिकार करने के लिए कमरे में घुस गया था। सौभाग्य से परिवार मच्छरदानी लगाकर सो रहा था, जिससे कोई अनहोनी नहीं हुई। अशराफुल ने बताया कि ब्लैक कोबरा अक्सर चूहों के पीछे घरों में घुस जाते हैं। उन्होंने लोगों से सांप को नहीं मारने की अपील की। वन विभाग लगातार लोगों को जीव-जंतुओं के संरक्षण के प्रति जागरूक कर रहा है। सांप के सुरक्षित रेस्क्यू के लिए ग्रामीणों ने सर्प मित्र का आभार जताया।
पाकुड़ में कमरे से कोबरा का किया गया रेस्क्यू:मच्छरदानी ने बचाई अंदर सो रहे परिवार की जान, सर्प मित्र ने जंगल में छोड़ा
