कोडरमा जिले के डोमचांच प्रखंड के नवलशाही स्थित विंडोमोह बिरहोर टोला में एक सर्पदंश का मामला सामने आया है। 12 वर्षीय दीपक बिरहोर को जहरीले सांप ने काट लिया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। एक एक्स यूजर ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को वीडियो टैग किया। मुख्यमंत्री ने तुरंत संज्ञान लेते हुए कोडरमा के डीसी को एक्स पर टैग कर बालक की मदद का निर्देश दिया। देर रात अधिकारी पीड़ित के घर पहुंचे जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की। डीसी ने डोमचांच के बीडीओ और सीओ को पीड़ित परिवार से मिलने भेजा। रविवार की देर रात अधिकारी पीड़ित के घर पहुंचे। दीपक को एम्बुलेंस से सदर अस्पताल कोडरमा ले जाया गया। कोडरमा डीसी ने मुख्यमंत्री के ट्वीट का जवाब देते हुए बताया कि पीड़ित को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। अस्पताल प्रबंधन को बेहतर इलाज के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही विभागीय योजनाओं के तहत पीड़ित की मदद की जा रही है। बताते चलें कि 1 सितंबर को दीपक बिरहोर बगुले का शिकार करने के लिए घर से सटे जंगल गया हुआ था। इसी दौरान उसे एक जहरीले सांप ने काट लिया था। परिजनों द्वारा उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल कोडरमा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे रांची के रिम्स रेफर कर दिया था। जहां इलाज के बावजूद भी कोई सुधार नहीं होने के बाद परिजनों द्वारा उसे वापस घर ले आया गया। जहां मरीज की हालत दिनों दिन और भी बदतर हो गई थी और वह बीते 2-3 दिनों से जिंदगी और मौत से जूझ रहा था। इधर, जिला प्रशासन द्वारा इस त्वरित कार्रवाई के बाद पीड़ित के परिजनों ने राहत की सांस ली है।
पीड़ित बिरहोर बालक को मिली मदद:मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रशासन हरकत में आया, सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती
