लातेहार जिले में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। चंदवा थाना क्षेत्र के चिरो मोड़ के पास एनएच-39 पर कार और बाइक की टक्कर में एक छात्र की मौत हो गई। राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय, चंदवा के 9वीं कक्षा के छात्र पीयूष सिंह और कुलेश्वर सिंह बाइक से स्कूल जा रहे थे। इसी दौरान रांची की तरफ से आ रही टाटा नेक्सॉन कार से उनकी टक्कर हो गई। हादसे में पीयूष सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। कुलेश्वर सिंह को गंभीर हालत में पहले चंदवा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रांची रेफर कर दिया गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार में लातेहार स्थित पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारी सवार थे, जो हादसे के बाद फरार हो गए। चंदवा थाना प्रभारी रणधीर सिंह ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। मामले की जांच जारी है। मृतक पीयूष के पिता अमर सिंह ने बताया कि एक रिश्तेदार ने बाइक घर पर छोड़ी थी, जिससे दोनों बच्चे स्कूल जा रहे थे।
लातेहार के चंदवा में स्कूल जाते वक्त सड़क हादसा:कार-बाइक की टक्कर में 9वीं के छात्र की मौत, दूसरा रिम्स रेफर
