कौशांबी में मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि शव वाहन ने महिला का शव ले जाने से मना कर दिया। मजबूरी में परिजन शव को बाइक पर लादकर 30 किलोमीटर दूर घर ले गए। महिला ने रविवार को फांसी लगाकर जान दी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा था। सोमवार देर शाम पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। परिजन शव वाहन का काफी देर तक इंतजार करते रहे, लेकिन वाहन नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने शव को बाइक पर रखकर घर ले जाने का फैसला किया। मामला कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के पूरा मजरा मोहब्बतपुर जीता का है। जानिए पूरा मामला मोहब्बतपुर जीता की रहने वाली बुधरानी (47) घर पर अकेली रहती थी। पति छंगूलाल (50) गाजियाबाद में छोटे बेटे के साथ रहकर नौकरी करते हैं, जबकि बड़ा बेटा दुबई में है। पड़ोसी रामलाल ने बताया कि रविवार सुबह बुधरानी काफी देर तक घर से बाहर नहीं निकली। शक होने पर दरवाजे पर आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद दरवाजा धक्का देकर खोला गया तो अंदर कमरे में बुधरानी का शव फंदे से लटकता मिला। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। बाद में परिजनों को सौंपा गया। वीडियो में क्या दिख रहा, जानिए वीडियो में दिख रहा है कि अंधेरे में दो युवक बाइक पर शव रखकर ले जा रहे हैं। बगल से गुजर रहे राहगीर ने पूछा- क्या हुआ भाई? बाइक से शव क्यों लेकर जा रहे हो? इस पर बाइक सवार ने जवाब दिया- शव वाहन नहीं मिला, इसलिए शव को बाइक से ले जा रहे हैं। —————————————– ये खबर भी पढ़ेंः- मेरे बेटे के हत्यारों के घर पर बुलडोजर चले:मां बोली- पुलिस ढूंढती तो बेटा मिल जाता; प्रतापगढ़ में कुएं में मिली थी लाश ‘मेरा बेटा घर से सामान लेने गया था। बोलकर गया था थोड़ी देर में आता हूं, लेकिन हमें उसकी लाश मिली। उसको मारकर कुएं में फेंक दिया गया। जब हमें उसकी बॉडी मिली, तो वो फूल चुकी थी। उसके चोट के निशान साफ नहीं दिख रहे थे। हम चाहते हैं कि आरोपियों का एनकाउंटर हो। उनके घर पर बुलडोजर चले।’ पूरी खबर पढ़ें…
महिला का शव 30 किमी बाइक से ले गए, VIDEO:कौशांबी में पोस्टमॉर्टम के बाद नहीं मिली गाड़ी, फांसी लगाकर जान दी थी
