योगी बोले- मंत्रीजी टाइम पर आ गए, ये बड़ी बात:बसों की टाइमिंग भी ठीक कर ही देंगे; 400 रोडवेज को हरी झंडी दिखाई

योगी बोले- मंत्रीजी टाइम पर आ गए, ये बड़ी बात:बसों की टाइमिंग भी ठीक कर ही देंगे; 400 रोडवेज को हरी झंडी दिखाई

लखनऊ में सीएम योगी ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की चुटकी ली। उन्होंने कहा- कार्यक्रम का शुभारंभ करने के लिए सुबह 11 बजे का समय बताया गया था, लेकिन मेरा मानना था कि मंत्री जी 12 बजे तक ही पहुंचेंगे। लेकिन मैं मीटिंग में था, तभी मुझे बताया गया कि मंत्री जी 10 बजे ही पहुंच गए। वह समय से पहले आ गए, यह बड़ी बात है। अब बसों की टाइमिंग भी ठीक कर ही देंगे। इसका मतलब यह है कि अब वह भी चाहते हैं कि परिवहन विभाग के जो बस स्टेशन हैं, वे भी इसी प्रकार से सुंदर और व्यवस्थित बनें। सीएम योगी ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में रोडवेज की 400 नई बसों को हरी झंडी दिखाई। परिवहन कर्मियों को भी सम्मानित किया। 400 में डबल डेकर, ई-बस और साधारण बसें शामिल हैं। इनमें CCTV कैमरा, पैनिक बटन, हर खिड़की पर सेफ्टी हैमर, फायर सेफ्टी डिवाइस और सामान रखने के बड़े और मॉडर्न रैक लगे हैं। सीटें आरामदायक हैं। कंडक्टर के लिए अलग सीट है। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान का कायाकल्प इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान 2010 में बना था। 17.60 करोड़ रुपए की लागत से इसका कायाकल्प किया जा रहा है। 1500 क्षमता वाला जूपिटर हॉल पब्लिक एड्रेस सिस्टम और नई टेक्नोलॉजी से लैस हो रहा है। एयरपोर्ट जैसी आधुनिक सुविधाएं लाइटिंग, साउंड, फर्नीचर और वीवीआईपी रूम अपग्रेड किया जा रहा है। पिछले 4 सालों में बुकिंग से 32 करोड़ की आय हुई है। CM ने विकास कार्यों की सराहना करते हुए LDA को दी बधाई है। तस्वीरें देखिए… कार्यक्रम के पल-पल अपडेट्स के लिए ब्लॉग से गुजर जाएं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *