लाल किला परिसर से ₹1 करोड़ के कलश चोरी, VIDEO:सोने पर हीरे-पन्ने जड़े थे; जैन समारोह की घटना, लोकसभा स्पीकर भी आए थे

लाल किला परिसर से ₹1 करोड़ के कलश चोरी, VIDEO:सोने पर हीरे-पन्ने जड़े थे; जैन समारोह की घटना, लोकसभा स्पीकर भी आए थे

दिल्ली के लाल किला परिसर में जैन धार्मिक आयोजन के दौरान दो स्वर्ण कलश चोरी हो गए। इसमें 1.5 करोड़ रुपए कीमत के आभूषण लगे थे। घटना बुधवार, 3 सितंबर की है। इसका CCTV शनिवार को सामने आया है। इसमें एक चोर जैन पुजारी के वेश में आया और कीमती सामान से भरा बैग लेकर चला गया। पुलिस ने कहा है कि संदिग्ध की पहचान कर ली गई है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एक स्वर्ण कलश पर लगभग 760 ग्राम सोने का नारियल लगा था। 115 ग्राम के दूसरे कलश पर हीरे, पन्ने और माणिक जड़े थे। इन्हें जैन धर्म में पवित्र माना जाता है और ये अनुष्ठानों में काम आते हैं। ओम बिरला के स्वागत की अफरातफरी के बीच कलश मंच से गायब लाल किला परिसर के पार्क में 15 अगस्त को 10 दिनों का धार्मिक आयोजन ‘दशलक्षण महापर्व’ आयोजित किया गया था। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, स्वर्ण कलश और कीमती सामान बिजनेसमैन सुधीर जैन के स्वामित्व में था। वे अनुष्ठानों के लिए हर दिन ये कीमती सामान लाते थे। पिछले बुधवार भी वे अनुष्ठान के लिए कलश लाए थे। कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी शामिल हुए थे। ओम बिरला के स्वागत की अफरातफरी के बीच कलश मंच से गायब हो गया। कलश चोरी का CCTV फुटेज हालांकि यह पहली बार नहीं है जब लाल किले में सुरक्षा में सेंध का मामला सामने आया है। इससे पहले 2 अगस्त को लाल किले की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी एक डमी बम का पता नहीं लगा पाए थे। स्वतंत्रता दिवस को लेकर सादे कपड़ों में पहुंची थी स्पेशल टीम दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को लेकर स्पेशल सेल की एक टीम 2 अगस्त को सादे कपड़ों में मॉक ड्रिल के लिए पहुंची थी। वे अपने साथ एक नकली बम लेकर लाल किले में दाखिल हुए। उस समय, लाल किले की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी बम डिटेक्ट नहीं कर सके। पुलिसकर्मियों को सुरक्षा में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित कर दिया गया। लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह आयोजित होता है। इसमें पीएम मोदी देश को संबोधित करते हैं। 4 अगस्त: महिला कांग्रेस सांसद से चेन छीनी थी
चार अगस्त को दिल्ली के चाणक्यपुरी में मॉर्निंग वॉक के दौरान कांग्रेस सांसद सुधा रामकृष्णन से एक बदमाश ने चेन छीन ली थी। घटना तमिलनाडु भवन के पास हुई थी। चेन खींचने की वजह से सांसद की गर्दन पर चोट आ गई थी। सुधा ने गृह मंत्री अमित शाह को लेटर लिखकर कहा था, ‘मेरी चार से ज्यादा सॉवरेन (करीब 32 ग्राम) वजन की सोने की चेन खो गई और मैं इस आपराधिक हमले से बहुत सदमे में हूं।’ पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *