मुंबई में गणेश उत्सव के बीच ब्लास्ट की धमकी देने वाले शख्स को उत्तर प्रदेश के नोएडा से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। 50 साल के आरोपी का नाम अश्विन कुमार सुप्रा है। बिहार के पटना का रहने वाला है और पिछले 5 साल से नोएडा में रह कर ज्योतिष और वास्तु शास्त्र का काम करता था। आरोपी ने गुरुवार देर रात मुंबई पुलिस को वॉट्सएप पर धमकी भरा मैसेज भेजा था। उसने लिखा था, ‘लश्कर-ए-जिहादी के 14 आतंकी मुंबई में घुस चुके हैं। आतंकियों ने 400 किलो RDX 34 गाड़ियों में फिट कर दिया है। वे बड़ा ब्लास्ट करने वाले हैं, जिससे एक करोड़ लोगों की मौत हो सकती है।’ धमकी मिलते ही मुंबई पुलिस ने हाईअलर्ट घोषित कर दिया और क्राइम ब्रांच को जांच सौंपी। एंटी-टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) और अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट थीं। जांच के दौरान मुंबई क्राइम ब्रांच नोएडा पहुंची और सेक्टर-79 की सोसाइटी से आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी का मोबाइल जब्त, मुंबई ले जाया गया क्राइम ब्रांच आरोपी को नोएडा से मुंबई ले गई है। पुलिस ने आरोपी का फोन और सिम कार्ड जब्त कर लिया है।। इसके अलावा उसके पास से 4 सिम कार्ड होल्डर, 6 मेमोरी कार्ड होल्डर, एक सिम स्लॉट एक्सटर्नल, दो डिजिटल कार्ड बरामद हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक, अश्विन ने पूछताछ में मुंबई पुलिस को बताया कि साल 2023 में वह फ्रॉड के एक केस में पटना के जेल में तीन महीने रहा था। तब फिरोज नाम के एक व्यक्ति ने उसके खिलाफ शिकायत की थी। अश्विन ने बताया कि वह तब से ही फिरोज से बदला लेना चाहता था, इसलिए उसके नाम से मुंबई पुलिस को मैसेज भेजा था। हालांकि फिरोज कौन है, फ्रॉड का क्या मामला था, ये अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। 25 अगस्त: ठाणे में रेलवे स्टेशन पर बम की धमकी मिली थी
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 25 अगस्त को एक रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया था कि जांच के बाद यह धमकी झूठी निकली थी। मामले में 43 साल के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी की पहचान रूपेश मधुकर रणपिसे के रूप में की गई थी। मुंबई में हुए बड़े बम धमाके और आतंकी हमले… 12 मार्च 1993 – मुंबई सीरियल ब्लास्ट 2 दिसंबर 2002 – घाटकोपर बस बम धमाका 27 जनवरी 2003 – विले पार्ले का साइकिल बम धमाका 13 मार्च 2003 – मुलुंड ट्रेन बम ब्लास्ट 28 जुलाई 2003 – घाटकोपर बस ब्लास्ट (दूसरी बार) 25 अगस्त 2003 – गेटवे ऑफ इंडिया और झवेरी बाजार में ट्विन बम विस्फोट 11 जुलाई 2006 – मुंबई लोकल ट्रेन बम धमाके 26 नवंबर 2008 – मुंबई (26/11) आतंकवादी हमला 13 जुलाई 2011 – झवेरी बाजार, ओपेरा हाउस, दादर में तीन धमाके 2006 मुंबई ट्रेन सीरियल ब्लास्ट केस- सभी 12 आरोपी बरी
मुंबई में 2006 के सीरियल ट्रेन ब्लास्ट मामले में हाईकोर्ट ने 21 जुलाई को सभी 12 आरोपियों को बरी कर दिया। कोर्ट ने कहा कि सबूत, गवाहों के बयान और आरोपियों से जो बरामद किया गया, वे उन्हें दोषी ठहराने के लिए पर्याप्त नहीं हैं। बम बनाने के लिए जो विस्फोटक इस्तेमाल हुए, उनकी रखरखाव ठीक नहीं था। सबूतों की सीलिंग भी खराब थी। पढ़ें पूरी खबर… ——————————— ये खबर भी पढ़ें… आतंकी तहव्वुर राणा 26/11 हमले के वक्त मुंबई में था: NIA की पूछताछ में कबूला 26/11 आतंकी हमले के वक्त आतंकी तहव्वुर राणा मुंबई में था। यह बात उसने NIA की पूछताछ में कबूल की है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, राणा ने माना है कि वह पाकिस्तानी सेना का एजेंट है। उसने बताया कि उसने डेविड कोलमैन हेडली के साथ पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा के कई ट्रेनिंग सेशन किए थे। पढ़ें पूरी खबर…
मुंबई में ब्लास्ट की धमकी, आरोपी नोएडा से गिरफ्तार:बिहार का रहने वाला; वॉट्सएप पर लिखा था- 34 गाड़ियों में 400 किलो विस्फोटक लगाया
