धनबाद के कांटा पहाड़ी में भीषण हादसा:पहले अवैध माइंस धंसा, फिर पूरा चाल ही धंस गया, मिली 4 लाश, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

धनबाद के कांटा पहाड़ी में भीषण हादसा:पहले अवैध माइंस धंसा, फिर पूरा चाल ही धंस गया, मिली 4 लाश, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

बीसीसीएल के कतरास एरिया के कांटापहाड़ी में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। अंबे माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड की आउटसोर्सिंग परियोजना के ओबी डंप में भू-स्खलन से 5 लोगों की मौत हो गई। चश्मदीदों ने कहा कि 5 शव निकाले जा चुके हैं। हालांकि देर रात तक अस्पताल में 4 शव ही पहुंचे थे। इन मृतकों की पहचान स्वरूप गोप (28), अमन कुमार सिंह, (28), राहुल कुमार और चालक गया प्रसाद के रूप में हुई। अंधेरा घिरने पर रेस्क्यू रोक दिया गया। आज सुबह फिर से रेस्क्यू शुरू हो गया है। पहले अवैध माइंस धंसा, फिर पूरा चाल ही धंस गया कांटापहाड़ी का पूरा इलाका कोलियरियों का है। भूमिगत आग से प्रभावित है। आग और अवैध अवैध खनन से जगह-जगह जमीन अंदर से खोखली हो गई है। शुक्रवार को अवैध खनन के लिए 30-35 लोग एक चाल में घुसे थे। दिन के करीब 10:30 बजे अचानक चाल धंस गई। कई मजदूर फंस गए। उसके चंद मिनटों के बाद ही मुंडा धौड़ा में अचानक तेज आवाज के साथ जमीन धंस गई। आधा दर्जन घर जमींदोज हो गए। 7-8 महिला पुरुष भी दरारों में समा गए, लेकिन उन्हें आसपास मौजूद लोगों ने जीवित निकाल लिया। इस भू-धंसान के बाद धौड़ा से सटे आउटसोर्सिंग पैच के ओबी डंप खिसकने लगा और पत्थर व चट्टान खिसककर गिरने लगे। सर्विस वैन का चालक सहित 7 लोग हुए शिकार जानकारी के मुताबिक दिन के करीब 11 बजे एक सर्विस वैन से चालक समेत 7 लोग सामान के साथ परियोजना में वाहनों की सर्विसिंग के लिए जा रहे थे। ओबी से उसी दौरान एक बड़ी-सी चट्टान हॉल रोड (ओपी डंप पर बना रास्ता) से जा रही सर्विस वैन से जा टकराई। इससे वैन कई बार पलटती हुई करीब 500 मीटर गहरी खाई में पानी के अंदर गिर गई। उसमें सवार लोग एक-एक कर बाहर गिरते चले गए, जबकि दो लोग गिरती चट्टानों के बीच हॉल रोड के नीचे फंस गए। देर शाम तक उन्हें निकालने की कोशिश जारी रही। हादसे में वैन के परखचे उड़ गए। उसे खींचकर निकाला गया, पर उसका इंजन और उसमें रखा मोबिल व अन्य सामान पानी में ही रह गए। कंपनी के अफसरों का अता-पता नहीं, ढूंढते रहे कर्मी परियोजना में स्थानीय बीसीसीएलकर्मियों व आम लोगों की भीड़ जुट गई। गोविंदपुर एरिया के जीएम केके सिंह भी पहुंचे। उन्हें लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। लोग इस हादसे के जिम्मेवार लोगों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। पुलिस की मदद से जीएम को निकाला गया। वहीं, आउटसोर्सिंग कंपनी के अफसरों का अता-पता नहीं है। हॉल रोड बंद होने से बचाव कार्य में हुई भारी परेशानी हादसे की जानकारी मिलने पर बीसीसीएल का बचाव दल परियोजना में पहुंचा। उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, क्योंकि भू-स्खलन से हॉल रोड बंद हो चुका था। फिर दूसरी तरफ से वे मौके पर पहुंचे। बड़ी मुश्किल से शवों और सर्विस वैन की बॉडी को निकाला जा सका। रामकनाली ओपी प्रभारी संतोष कुमार रवि बल के साथ मौके पर पहुंचे। भारी भीड़ को देखते हुए कतरास, तेतुलमारी, अंगारपथरा, बरोरा, सोनारडीह, मधुबन आदि आसपास के थानों की पुलिस और सीआईएसएफ की टीम को भी बुला लिया गया। बीसीसीएल के एरिया 4 के जीएम राजकुमार अग्रवाल और बाघमारा सीओ गिरिजानंद किस्कू देर शाम तक मौके पर कैंप किए रहे। सांसद ढुलू महतो भी मौके पर पहुंचे और जीएम से पूरी जानकारी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *