कोडरमा के डोमचांच थाना क्षेत्र के शिवसागर स्थित आईटीआई कॉलेज के पीछे कुपाय नदी में शनिवार को एक मासूम की डूबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान शहीद चौक निवासी मोहम्मद जुनैद (13) के रूप में हुई है। वह मोहम्मद जावेद का छोटा बेटा था। बताया जाता है कि जुनैद फुटबॉल मैच देखने के बाद अपने दो दोस्तों के साथ साइकिल से नदी में नहाने चला गया था। खेल-खेल में तीनों पानी में उतरे, लेकिन गहरे पानी में जाने से जुनैद बाहर नहीं निकल सका। दोस्तों ने की खोजबीन, मौके पर मचा हड़कंप जुनैद के डूबने के बाद उसके दोस्तों ने काफी खोजबीन की, लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो वे घबराकर रोने लगे। उसी दौरान वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने बच्चों के रोने की आवाज सुनी और तुरंत परिजनों को सूचना दी। थोड़ी ही देर में खबर गांव तक फैल गई और लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। परिजनों के साथ डोमचांच पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे को खोजने का प्रयास शुरू किया गया। रात 12 बजे मिला शव, परिजनों में मातम काफी मशक्कत के बाद रात करीब 12 बजे जुनैद का शव नदी से निकाला जा सका। परिजनों ने शव देखते ही चीख-पुकार मचा दी। मौके पर मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो गईं। पुलिस ने औपचारिकता पूरी करने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया है। देर रात तक अस्पताल में भी बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटे रहे। हर कोई इस दर्दनाक घटना से सदमे में था। आठवीं का छात्र था जुनैद, 2 भाईयों में छोटा था जानकारी के मुताबिक, जुनैद गांव के मिडिल स्कूल में कक्षा 8 का छात्र था। वह दो भाइयों में छोटा था। उसके पिता मोहम्मद जावेद मुर्गा फॉर्म में काम करते हैं। घर की आर्थिक स्थिति भी सामान्य बताई जा रही है। जुनैद के असमय निधन ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। मोहल्ले में भी मातम पसरा हुआ है।
कोडरमा में 12 साल का बच्चा नदी में डूबा:फुटबॉल मैच देखने के बाद दोस्तों के साथ नहाने गया था, रात 12 बजे शव बरामद
