आसनसोल के धधका निवासी प्रेम कुमार पासवान और उनके परिवार के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज होने और गिरफ्तारी वारंट जारी होने से नाराज होकर उन्होंने मिहिजाम में बहू के मायके में जाकर हंगामा किया। उन्होंने बहू और उसके परिवार के साथ मारपीट की और केस वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दी। शादी के पांच दिन बाद ही करने लगा प्रताड़ित जानकारी के मुताबिक मिहिजाम के मालपाड़ा निवासी मनोज पासवान की बेटी आरती की शादी मई 2022 में प्रेम कुमार से हुई थी। शादी के चार-पांच दिन बाद से ही आरती को पल्सर बाइक और दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। एक माह बाद आरती की तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद उसके पिता उसे मिहिजाम ले आए। मां नहीं बन सकती, यह बोल भेजा तलाक का नोटिस कुछ दिनों बाद प्रेम कुमार ने आरती को तलाक का नोटिस भेज दिया। कारण पूछने पर उन्होंने कहा कि वह कभी मां नहीं बन सकती। कई बार सुलह की कोशिश की गई, लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद आरती ने जामताड़ा न्यायालय में दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया। पुलिस बोली- जांच कर होगी कार्रवाई मनोज पासवान ने बताया कि उन्होंने शादी में 4 लाख रुपए नकद, 1.20 लाख के घरेलू सामान, 75 हजार के सोने के गहने और 10 हजार के चांदी के गहने दिए थे। मिहिजाम थाना प्रभारी विवेकानंद दूबे ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
दहेज केस में वारंट जारी होने पर ससुरालवालों का बवाल:आसनसोल के परिवार ने मिहिजाम में बहू के घर जाकर की मारपीट, दी जान से मारने की धमकी
