20 लोगों से भरी नाव टूटकर शारदा नदी में पलटी:लखीमपुर में पुल के पिलर से टकराई, बाप-बेटी बह गए

20 लोगों से भरी नाव टूटकर शारदा नदी में पलटी:लखीमपुर में पुल के पिलर से टकराई, बाप-बेटी बह गए

लखीमपुर खीरी में 20 लोगों से भरी नाव शारदा नदी में पलट गई। ग्रामीण नाव से बाजार जा रहे थे, तभी नाव अधूरे पुल से टकरा गई। टक्कर से नाव का अगला हिस्सा टूटकर दो हिस्सों में बंट गया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे। 20 में से 18 लोगों को बचाया, जबकि बाप-बेटी बह गए। फिलहाल, हादसे की सूचना पर SDRF की टीम पहुंच गई है। 2 किलोमीटर एरिया में सर्च अभियान चलाया जा रहा, लेकिन अब तक बाप-बेटी का पता नहीं चला है। हादसा शनिवार सुबह नकहा थाना के नौव्वापुर घाट के पास हुआ। तस्वीरें देखिए… साप्ताहिक बाजार करने जा रहे थे ग्रामीण
हादसे में बचे ग्रामीणों ने बताया- हर शनिवार को नकहा ब्लॉक में नदी के दूसरे छोर पर साप्ताहिक हाट लगती है। सुबह साढ़े सात बजे गांव के 20 लोग नाव से नदी के उस पार जा रहे थे। बीच मझधार में नाव पहुंची थी, तभी नाव अधूरे पुल के पिलर से टकरा गई। टक्कर के बाद संतुलन बिगड़ गया और नाव पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया- नाव पलटने के बाद चीख-पुकार मच गई। हम लोग दौड़कर पहुंचे। ग्रामीणों को बचाने के रस्सी और लकड़ी का बोटा फेंका गया। किसी तरह से 18 लोगों को बचाया गया, जबकि नौव्वापुर गांव के रहने वाले कैलाश (40) और उनकी बेटी सीमा (15) बह गए। सूचना मिलते ही SDM सदर अश्वनी सिंह और नकहा चौकी प्रभारी गौरव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। SDRF और गोताखोरों की टीम को बुलाया गया। पत्नी तैरकर बाहर आई, पति-बेटी बह गए
हादसे में गांव की रहने वाली माधुरी रस्सी के सहारे तैरकर बाहर आ गई। उन्होंने रोते हुए बताया- पति कैलाश और बेटी सीमा बह गए। हम पति-पत्नी सुबह में साप्ताहिक बाजार करने जा रहे थे। बेटी ने जिद की कि वह भी साथ चलेगी। अधूरा पुल बना हादसों की वजह
स्थानीय लोगों का कहना है- लंबे समय से पुल का निर्माण अधूरा पड़ा है, जिसके चलते ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। हमारी मांग है कि हादसों को रोकने के लिए प्रशासन तुरंत पुल का निर्माण पूरा कराए। खबर अपडेट की जा रही है….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *