बेतिया में ठेला चालक की मौत:पत्नी का आरोप- बेटे ने की हत्या, पुलिस को लग रहा आत्महत्या का मामला

बेतिया में ठेला चालक की मौत:पत्नी का आरोप- बेटे ने की हत्या, पुलिस को लग रहा आत्महत्या का मामला

बेतिया के बैरिया थाना क्षेत्र बगही निमिया टोला वार्ड नंबर 6 में शुक्रवार को एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान बेलास साह (38 वर्ष) के रूप में की गई है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी मृतक की पत्नी ने पति की हत्या का आरोप लगाया है, वहीं पुलिस प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या की ओर इशारा मान रही है। फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि, बेलास साह पिछले तीन-चार दिनों से ठीक से भोजन नहीं कर रहा था। घटना वाले दिन वह ठेला चलाकर घर लौटा और उसी दौरान ब्लेड से दोनों हाथ काट लिया। अधिक खून बहने और लगातार भूखे रहने से उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम मृतक के पुत्र पवन ने भी पुलिस के बयान की पुष्टि करते हुए बताया है कि, पिता ने हाथ काटने के बाद सोने की कोशिश की थी। कुछ देर बाद उनकी हालत बिगड़ी, जिसके बाद परिजन उन्हें टेंपू से अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी बोली-निष्पक्ष जांच हाे इधर, मृतक की पत्नी सीमा देवी, जो पिछले छह माह से रक्सौल में रह रही थी, पति की मौत की खबर मिलते ही अस्पताल पहुंची। उन्होंने इस घटना को संदिग्ध बताते हुए हत्या का आरोप लगाया और पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है। इस घटना को लेकर लोग भी दो मत हैं। कुछ लोग इसे आत्महत्या बता रहे हैं, तो कुछ को इसमें हत्या की आशंका की बात कह रहे हैं। पुलिस ने कहा है कि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *